जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर

By Team MyNationFirst Published Jan 31, 2020, 9:59 AM IST
Highlights

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया है जबकि कुछ आतंकी निकटवर्ती वन क्षेत्र में भागने में सफल रहे। इसके बाद इन आतंकियों को जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं एक आतंकी की धड़पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया  जा रहा है। आतंकियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं जिसमें एक पुलिस का जवान घायल हो गया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर नगरोटा के पास सुरक्षा बलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक आतंकी मारा गया है जबकि कुछ आतंकी जंगलों में भाग गए हैं। वहीं पुलिस का एक जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गया है। भागे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने जंगलों में मुठभेड़ में मार गिराया है। एक आतंकी की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन इस इलाके में चलाया जा रहा है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया है जबकि कुछ आतंकी निकटवर्ती वन क्षेत्र में भागने में सफल रहे। इसके बाद इन आतंकियों को जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं एक आतंकी की धड़पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया  जा रहा है। आतंकियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं जिसमें एक पुलिस का जवान घायल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबर नगरोटा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस एक टोल प्लाजा पर एक ट्रक की चेकिंग कर रहे थे। इस ट्रक में आतंकी छिपे हुए थे, पकड़े जाने के डर से आतंकियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद क्रास फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है। बाकी आतंकी मौके का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए हैं। आतंकवादियों के हमले में एक सिपाही घायल हो गया।

पुलिस ने चेकिंग के लिए श्रीनगर जाने वाले ट्रक को रोका। जिसमें पहले से ही आतंकी मौजूद थे। फिलहाल आतंकवादियों पर रखने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। तलाशी अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर गए हैं। इस हमले के बाद राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। वहीं एहतियात के तौर पर नगरोटा में स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया।  जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच काफी देर तक गोलीबारी चलती रही।

जिसकी आड़ में मौजूद अन्य आतंकी वहां से फरार हो गए है। इस इलाके में घनघोर जंगल हैं। जिनमें आतंकी छिप गए हैं। जहां पर दो आंतकियों को सुरक्षा बलों ने मार दिया है। वहीं सुरक्षा बलों का दावा है कि जल्द ही एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राज्य के डीजीपी ने कहा कि राज्य में ये आतंकी नए आतंकी समूह से संबंधित हो सकते हैं। क्योंकि राज्य में जैश और हिजबुल के सदस्यों को मार दिया गया है। ये आतंकी श्रीनगर की तरफ जा रहे थे। उनके मुताबिक आतंकियों ने कठुआ, हीरानगर सीमा की तरफ से घुसपैठ की है।
 

click me!