पुलवामा में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार

By Gursimran SinghFirst Published Oct 13, 2018, 11:34 AM IST
Highlights

खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने देर रात जिले के बाबगुंड इलाके की घेराबंदी और कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। वहीं एक जख्मी आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने देर रात जिले के बाबगुंड इलाके की घेराबंदी और कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया।

तलाशी अभियान में लगे सुरक्षा बलों पर आतंकवादी ने गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी सुबह में मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद डार के तौर पर हुई है, जो हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। वहीं जख्मी आतंकी की पहचान शौकत अहमद डार के रूप में हुई है। वह स्थानीय आतंकवादी था और पिछले कई समय से घाटी में सक्रिय था। इस मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर जहूर अहमद ठोकर भागने में सफल रहा। हिजबुल का कमांडर ठोकर टेरिटोरियल आर्मी का जवान था। वह वर्ष 2017 में एके-47 राइफल लेकर हिजबुल में शामिल हो गया था। इस ऑपरेशन को सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मिलकर अंजाम दिया। 

गिरफ्त में जख्मी आतंकी शौकत अहमद

Pulwama Encounter: One terrorist has been gunned down by security forces, arms and ammunition recovered https://t.co/l0eLWnTEVz

— ANI (@ANI)

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ खत्म हो गई है। उधर, बारामूला जिले के सोपोर टाउनशिप में आतंकवादियों ने घर में घुसकर एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया, अज्ञात आतंकवादी शुक्रवार देर रात उत्तर कश्मीर जिले में शहर के बाहरी इलाके वारपोरा में जावेद अहमद लोन के घर में घुस गए और उन पर गोली चला दी। लोन गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इस घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर शामिल हुए अहमद को अभियान से जुड़े आधार पर ‘फॉलोवर’ (पुलिस कॉंस्टेबल व्यवस्था में प्रवेश का स्तर) बनाया गया था। 

click me!