हुर्रियत चीफ का आतंकी बेटा जुनैद एनकाउंटर में ढेर, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

By Team MyNationFirst Published May 19, 2020, 6:08 PM IST
Highlights

मंगलवार को श्रीनगर के पुराने क्वार्टर में नवाकदल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर जुनैद अशरफ खान समेत आतंकी मारे गए हैं। जुनैद वरिष्ठ अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान उर्फ ​​सेहराई का सबसे छोटा बेटा है और वह दो साल पहले आतंक की राह पर चला गया था और अब उसका खात्मा सुरक्षा बलों ने कर दिया है। 

श्रीनगर। सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर में एक और बड़ी कामयाबी  मिली है। राज्य में अलगाव वादी गुट हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का छोटा बेटा आंतकी जुनैद खान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं एक और आतंकी इस मुठभेड़ में मारा गया है और वह पुलवामा का रहना वाला था। जुनैद के मारे जाने के बाद घाटी में दूरसंचार सेवाओं को बंद कर दिया गया है। श्रीनगर में  भी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।


 
मंगलवार को श्रीनगर के पुराने क्वार्टर में नवाकदल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर जुनैद अशरफ खान समेत आतंकी मारे गए हैं। जुनैद वरिष्ठ अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान उर्फ ​​सेहराई का सबसे छोटा बेटा है और वह दो साल पहले आतंक की राह पर चला गया था और अब उसका खात्मा सुरक्षा बलों ने कर दिया है। राज्य में हिजबुल को ये दूसरा झटका है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी सुरक्षा बलों की गोली का निशाना बन रहे हैं।

फिलहाल राज्य में हिजबुल की कमर टूट चुकी है। सुरक्षा बलों के मुताबिक जुनैद की मौजूद होने की खबर के बाद पुलिस और सीआरपीएफ नेवसोमवार की देर रात एक विशेष अभियान शुरू किया गया। ऑपरेशन लगभग आधी रात को शुरू हुआ सुरक्षा बलों ने पड़ोस में घरों को घेर लिया। इसके बाद आतंकियों को सुरक्षा बलों की मौजूदगी का एहसास हुआ तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में जुनैद के साथ दो आतंकी मारे गए। जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि दोनों आतंकवादी स्थानीय थे। उन्होंने कहा, हमने आतंकवादियों की पहचान जुनैद अशरफ खान के रूप में की है, जो श्रीनगर के रहने वाला है जबकि दूसरे आतंकी की पहचान पुलवामा के तारिक अशरफ शेख के तौर पर हुई है।

जुनैद हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का छोटा बेटा है। उन्होंने दो साल पहले उग्रवाद में शामिल हो गया था। सिंह ने बताया कि जुनैद श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में सक्रिय था और इस इलाके में युवाओं को आंतक की राह में शामिल कर रहा था। इसके साथ ही जुनैद पुलवामा और शोपियां सहित मध्य कश्मीर के लिए हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर भी था। सुरक्षा बलों ने हाल ही में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज अहमद नाइकू को भी मार गिराया था और अब जुनैद के मारे जाने के बाद राज्य में आतंक का खत्मा होने की उम्मीद की जा रही है।

click me!