विभागों का बंटवारा बना ठाकरे सरकार की मुसीबत, बैचेने हो रहे हैं मंत्री

By Team MyNationFirst Published Dec 7, 2019, 12:25 PM IST
Highlights

महाराष्ट्र सरकार विभागों के बंटवारे की स्थिति में अभी उलझन में है। इसे सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की। ताकि सीएमपी के तहत सभी दलों के कोटे में आए विभागों के लिए मंत्रियों का बंटवारा हो सके।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट मत्रियों के विभागों के बंटवारों को लेकर उलझन में है। कैबिनेट का गठन हुए एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है। लेकिन उनके विभागों का आवंटन नहीं हुआ है। जबकि मंत्री बनने की कतार में लगे विधायकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा। क्योंकि कहा जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार विभागों के बंटवारे की स्थिति में अभी उलझन में है। इसे सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की। ताकि सीएमपी के तहत सभी दलों के कोटे में आए विभागों के लिए मंत्रियों का बंटवारा हो सके। बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे के साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, संजय राउत और सुभाष देसाई और एनसीपी से अजित पवार और जयंत पाटिल ने शिरकत की। इस बैठक से ये भी साफ होता है कि आने वाले दिनों में अजीत पवार की राज्य सरकार में भूमिका बढ़ी हो सकती है।

वहीं कहा जा रहा है कि कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों का बटंवारा होने के बाद मंत्रि-परिषद का विस्तार विधानसभा के शीत सत्र के होगा। हालांकि राज्य सरकार पर सहयोगी दलों का इसके लिए दबाव है कि जल्द ही इसका विस्तार किया जाए ताकि विपक्ष इसे कोई बड़ा मुद्दा न बनाए। लिहाजा विस्तार को लेकर विधायकों को काफी उम्मीद है। राज्य  में अहम माना जाने वाले गृह विभाग का जिम्मा विभागों के बंटवारे तक सीएम के पास ही रहेगा। उसके बाद सीएमपी के मुताबिक इसको दिया  जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य में 28 नवंबर को मंत्रियों ने बड़े राजनैतिक घटनाक्रम के बाद सीए ठाकरे के साथ शपथ ली थी। लेकिन अभी तक शपथ लेने वाले मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। लिहाजा उम्मीद की जा रही है इस बैठक के बाद सोमवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो सकता है।
 

click me!