कोरोना से मरने वालों के आंकड़े छिपा रही थी ठाकरे सरकार, 1328 मृतकों की जोड़ी संख्या

By Team MyNationFirst Published Jun 17, 2020, 9:03 AM IST
Highlights

महाराष्ट्र में कोरोना  का कहर जारी है और सरकार मृतकों की संख्या को छिपाने में लगी है और अब इसको लेकर उसकी मुश्किलें भी बढ़ गई है।  राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 1328 मृतकों के नए आंकड़े जोड़े गए और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है। 

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना संक्रमितों की संख्या को छिपाने के मामले में घिरती नजर आ रही है। अब ये साफ हो गया है कि राज्य सरकार संक्रमितों के आंकड़े गलत बता रही थी। अब  पोल खुलने के बाद राज्य सरकार ने 1328 मृतकों की संख्या को जोड़ा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले से ही आरोप लगा रहे थे कि महाराष्ट्र सरकार मृतकों के असली आंकड़े छिपा रही है।


महाराष्ट्र में कोरोना  का कहर जारी है और सरकार मृतकों की संख्या को छिपाने में लगी है और अब इसको लेकर उसकी मुश्किलें भी बढ़ गई है।  राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 1328 मृतकों के नए आंकड़े जोड़े गए और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है। फिलहाल राज्य सरकार मृतकों  की संख्या को छिपाने के मामले में घिरती आ रही है। विपक्ष लगातार सरकार पर आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगा रहा था। लेकिन सरकार विपक्षी दावों को खारिज कर रही थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने दबाव में आकर सच्चाई को स्वीकार है और माना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

मंगलवार को ही राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने मरने वालों में 1,328 लोगों को भी शामिल किया है। इसमें से 862 मृतक मुंबई और 466 मृतक राज्य के अन्य हिस्सों के हैं। राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था  कि रारज्य सरकार ने करीब 950 लोगों की मौत के आंकड़े नहीं बताए गए हैं। राज्य में  पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 2701 मामले सामने आए हैं और 81 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित 1,13,445 तक पहुंच गई है जबकि 5,537 लोगों की मौत हो चुकी है।

साठ हजार पार हुई मुंबई में संक्रमितों की  संख्या

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या  935 नए मामले सामने आने के बाद अब 60 हज़ार के पार चली गई है। वहीं राजधानी में 3 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60,228 और मरने वालों की संख्या 3,167 तक पहुंच गई है।

click me!