mynation_hindi

महाराष्ट्र में शुरू हुई थाली पॉलीटिक्स, शिवसेना की 'शिवभजन' तो भाजपा ने शुरू की 'दीनदयाल'

Published : Feb 12, 2020, 06:12 AM IST
महाराष्ट्र में शुरू हुई थाली पॉलीटिक्स, शिवसेना की 'शिवभजन' तो भाजपा ने शुरू की 'दीनदयाल'

सार

पिछले महीने 26 जनवरी को महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने राज्य में 'शिवभोज थाली' की शुरूआत की थी। इस थाली का दाम दस रुपये रखा था। ताकि गरीब वर्ग के लोग इस थाली से पेट भर सकें। लेकिन अब राज्य सरकार की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में दीन दयाल थाली को लॉच किया है। 

मुंबई। महाराष्ट्र में अब थाली पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। हाल ही में महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने शिवभजन थाली की शुरूआत की थी, लेकिन अब इसके जवाब में भाजपा ने दीनदयाल थाली का शुरूआत की है। भाजपा का दावा है कि राज्य सरकार की थाली के मुकाबले दीनदयाल थाली में खाने की वैराइटी ज्यादा है।

पिछले महीने 26 जनवरी को महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने राज्य में 'शिवभोज थाली' की शुरूआत की थी। इस थाली का दाम दस रुपये रखा था। ताकि गरीब वर्ग के लोग इस थाली से पेट भर सकें। लेकिन अब राज्य सरकार की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में दीन दयाल थाली को लॉच किया है। हालांकि शिवभजन थाली की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा है। लेकिन भाजपा का दावा है कि इस थाली में खाने के अधिक आइटम होंगे।

वहीं शिवसेना की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने गरीबों को भोजन मुहैया करने के लिए इस थाली को लॉन्च किया था। वहीं भाजपा ने इस थाली की कीमत 30 रुपये रखी है। माना जा रहा है कि शिवसेना का मुकाबला करने के लिए विपक्षी भाजपा ने जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर अपनी सस्ती लंच थाली को लॉन्च किया है। भाजपा का दावा है कि 30 रुपये की कीमत पर, "दीनदयाल थाली" में 10 शिवभोज थाली" से अधिक आइटम मिलेंगे।

क्या क्या होंगे खाने का आइटम

भाजपा की "दीनदयाल" थाली में तीन चपातियां, एक कटोरी चावल, दो सब्जियां, मूंगफली की चटनी और आम का अचार शामिल है, वहीं "शिवभजन" की थाली में दो चपातियां, एक सब्जी (100 ग्राम), 150 ग्राम चावल और एक कटोरी दाल मिलती है। भाजपा ने  राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों को थाली योजना के लिए चुना है। उधर मुंबई में महाराष्ट्र के कपड़ा मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने भाजपा की थाली पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की आदत लोकप्रिय योजनाओं की नकल करने की है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण