दिल्ली में कोरोना को लेकर बेकाबू हो रहे हैं हालत, राज्य में कोरोना संक्रमण ने फिर बनाया रिकार्ड

By Team MyNation  |  First Published Sep 4, 2020, 6:59 AM IST

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2737 नए मरीज मिले हैं और 19 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 4500 हो गई है। 

नई दिल्ली। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। माना जा रहा है कि राज्य में राज्य सरकार द्वारा कई छूट देने के बाद कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार ने साप्ताहिक बाजारों को खोलने के साथ ही अन्य कई फैसले किए हैं।

जिसके कारण बाजारों में भीड़ है और इसके कारण कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 2700 से अधिक नए मरीज मिले हैं और इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या 1.82 लाख तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना के कारण 19 और लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,500 हो गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2737 नए मरीज मिले हैं और 19 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 4500 हो गई है। जबकि राज्य में गुरुवार को ही 1528 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मामले भी बढ़कर 17,692 हो गए हैं। जबकि 1,60,114  मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 922 हो गई है। विभाग का कहना है कि एक सितंबर को राज्य में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और अब ये संख्या बढ़कर 8,119 हो गई है।


 

click me!