आनंद के जरिए आयकर विभाग ने मायावती पर कसा शिकंजा ! जब्त की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति

By Team MyNationFirst Published Jul 18, 2019, 2:02 PM IST
Highlights

आयकर विभाग ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई और पार्टी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है । ये संपत्तियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थिति हैं। 

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की मुश्किलें जल्द ही बढ़ने वाली हैं। आयकर विभाग ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई और पार्टी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है । ये संपत्तियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थिति हैं। आनंद को हाल ही में बीएसपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस जांच की आंच मायावती तक भी पहुंच सकती है। जो संपत्ति आयकर विभाग ने जब्त की है उसकी बाजार में कीमत 4 सौ करोड़ रुपये है।

हालांकि मायावती की मुश्किलें कुछ दिन पहले से बढ़ी हुई हैं जबकि उनके करीबी आईएएस अफसर नेतराम पर सीबीआई और आयकर विभाग ने दबिश दी थी। नेतराम मायावती के करीबी अफसर होने के साथ ही राज्य में प्रमुख सचिव गन्ना और चीनी विकास के पद पर थे और उन्हीं कार्यकाल के दौरान राज्य में चीनी निगम की मिलों को औने-पौने दामों में बेचा गया था।

जिसके बाद आयकर विभाग ने नेतराम से करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद की थी। लेकिन अब मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति जब्त करने के बाद मायावती की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। हालांकि सीधे तौर पर आयकर विभाग ने मायावती से पूछताछ नहीं की है। लेकिन ये माना जाता है कि मायावती का पूरा कारोबार आनंद ही देखता है।

आयकर विभाग की जांच में ये भी उजागर हुआ है कि आनंद कुमार के पास नोएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट है। इस प्लाट सात एकड़ में फैला है और इसकी बाजार में कीमत 400 करोड़ रुपये है। वहीं विभाग के पास आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों की जानकारी है। जिसके बारे में जांच चल रही है। फिलहाल आनंद के खिलाफ आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी जांच कर रही है।

मामूली क्लर्क था आनंद
बीएसपी मुखिया मायावती का भाई आनंद किसी दौर में नोएडा प्राधिकरण में मामली क्लर्क हुआ करता था। लेकिन दो दशक पहले मायावती के सत्ता में आने के बाद आनंद की संपत्तियों मे तेजी से इजाफा हुआ और उसने फर्जी कंपनियां बनाकर अरबों का लेने देन किया और इन कंपनियों के नाम नोएडा में संपत्ति बनाई। जानकारी के मुताबिक 2007 में मायावती की सरकार आने के बाद आनंद कुमार ने 49 कंपनियां खोलीं और महज सात के अंतराल के बाद आनंद के पास 1,316 करोड़ की संपत्ति हो गयी।

click me!