देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 28 अप्रैल तक देश में 934 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है जबकि कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 29435 तक पहुंच गई है। अकेले महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 8590 मामले सामने आ चुके हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिलहाल कोई गिरावट नहीं आ रही है। देश में अब तक कोरोना से 934 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 29435 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र एपिसेंटर बना हुआ है। जहां अब तक 8590 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 369 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 28 अप्रैल तक देश में 934 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है जबकि कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 29435 तक पहुंच गई है। अकेले महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 8590 मामले सामने आ चुके हैं। यहा अबतक 369 लोगों की जान संक्रमण ले चुके है जबकि 1282 लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात में दर्ज किए गए हैं यहां पर अब तक 3548 मामले सामने आ चुके हैं और 162 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना से 110 लोगों की जान गई है वही राज्य में कोरोना वायरस के कुल 2168 मामले सामने आ चुके हैं जबकि राजधानी दिल्ली में 54 मौतों के साथ कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 3108 तक पहुंच गए हैं।
महाराष्ट्र सबसे बड़ा केन्द्र,संक्रमितों की संख्या 5,589 तक
देश में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केन्द्र बना हुआ है जबकि मुंबई में संक्रमितों की संख्या 5589 तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में मरने वालों की संख्या 219 तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में बड़े एपिसेंटर के तौर पर उभर रहे धारावी में संक्रमितों की संख्या 288 तक पहुंच गई है। मुंबई में संक्रमित की संख्या 5,589 तक पहुंच गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 219 तक पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि मुंबई में ठीक होने वालों की संख्या 1,015 तक पहुंच गई है।