खुद को ‘ज़िंदा’ साबित करने के लिए भटक रहा है बुजुर्ग, अधिकारियों ने कागजों में मरा दिखाया

Jul 16, 2018, 7:46 PM IST

हरियाणा के सोनीपत के समाज कल्याण विभाग ने ऐसी करतूत की है कि जो जाने वो ही हैरान हो जाए। समाज कल्याण विभाग ने एक ज़िंदा आदमी को मौत का सर्टिफिकेट दे दिया है। वही अब बुजुर्ग अपने आप को ज़िंदा साबित करने के लिए डीसी ऑफिस और समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहा है। काई भी अधिकारी या कर्मचारी उनकी बात सुनने के लिए तैयार नही है। 
समाज कल्याण विभाग के अनुसार गांव पांची जाटान निवासी दयाचन्द, आयु 61 साल, 11.01.2018 को उनकी मृत्यू हो चुकी है। जिसका रिकार्ड उनकी तरफ से दिया जा चुका है। अब दयाचन्द कभी डीसी, कभी समाज कल्याण विभाग और कभी मंत्री के निवास के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई भी इस बुजुर्ग की सुनेने के लिए तैयार नहीं है। 
पूरे मामले में जब अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारी सामने आने से बचते रहे। वही मंत्री कविता जैन ने कहा कि उन्हे पता चला है और जल्द से जल्द पुरे मामले में सज्ञान लिया जाएगा।