इसमें कोई शक नहीं है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पुलिसकर्मी तनाव में हैं। कोई तबादले को लेकर परेशान है तो कोई घर से। अब बरेली में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक सिपाही ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि उसका कहना है कि नौकरी के कारण उसका घर बर्बाद हो रहा है। लिहाजा वह इस्तीफा दे रहा है।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात पुलिसकर्मी ने अपना घर बचाने के लिए पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। पुलिसकर्मी का कहना है कि वह पत्नी की समय नहीं दे पाता है और इसके लिए उसकी पत्नी उसे तलाक दे दिया है। जिसके कारण वह नौकरी से इस्तीफा दे रहा है। पुलिसकर्मी ने पुलिस कप्तान को इस्तीफा सौंप दिया और अपनी दुखभरी कहानी उन्हें सुनाई।
इसमें कोई शक नहीं है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पुलिसकर्मी तनाव में हैं। कोई तबादले को लेकर परेशान है तो कोई घर से। अब बरेली में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक सिपाही ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि उसका कहना है कि नौकरी के कारण उसका घर बर्बाद हो रहा है।
लिहाजा वह इस्तीफा दे रहा है। असल में सिपाही की पत्नी का आरोप है कि पति उसे समय नहीं दे रहे थे जिसके कारण उनसे सिपाही को तलाक देने का फैसला किया है। लिहाजा अब सिपाही अपना घर बचाने के लिए नौकरी से इस्तीफा दे रहा है।
मुजफ्फरनगर निवासी रवि कुमार नाम का ये सिपाही बरेली में तैनात है। वह जिले के कप्तान से मिला और उनको अपना इस्तीफा दे दिया। हालांकि पुलिस कप्तान ने उसे समझाया भी लेकिन उसका मन नहीं बदला। रवि ने बताया कि गांव में खेती-बाड़ी है और परिवार भी है लेकिन पुलिस की नौकरी के कारण वो किसी को वक्त नहीं दे पाता।
उसकी पत्नी उसे तलाक दे चुकी है और अब वह पत्नी को वापस लाना चाहता है तो पत्नी का कहना है कि वह समय नहीं दे पाता है। इसी के बाद वो डिप्रेशन में भी चला गया। पत्नी के जाने के बाद लोग उसे ताना देते हैं। दो दिन पहले पहले ही लखनऊ में एक एएसआई ने तबादला होने के कारण आत्महत्या कर ली थी।