चोरों ने बदला चोरी का ट्रेंड, सोना चांदी नहीं बल्कि प्याज, टमाटर और लहसुन में कर रहे हैं हाथ साफ

By Team MyNationFirst Published Oct 17, 2019, 8:41 AM IST
Highlights

ऐसा माना अनोखा मामला राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके का है। जहां पर सब्जी दुकानों के दुकान बंद करने के बाद चोरों ने प्याज, टमाटर और लहसुन पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं चोरों ने महंगी सब्जियों की चोरी की। बाकी सस्ती सब्जियों पर उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में चोरों ने अपने चोरी करने के स्टाइल को बदल लिया है। अब चोर घरों से सोना चांदी नहीं बल्कि सब्जी मंडियों और दुकानों से प्याज,लहसुन और टमाटर की चोरी कर रहे हैं। राजधानी में इस तरह की चोरी के मामले को लेकर पुलिस भी सकते हैं और इसकी जांच करने की दावा कर रही है।

ऐसा माना अनोखा मामला राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके का है। जहां पर सब्जी दुकानों के दुकान बंद करने के बाद चोरों ने प्याज, टमाटर और लहसुन पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं चोरों ने महंगी सब्जियों की चोरी की। बाकी सस्ती सब्जियों पर उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया। हालांकि पिछले दिनों से प्याज से भरे ट्रैकों को लूटन की घटना मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियां बनी थी। लेकिन अब चोरों की इस हरकत से राजधानी पुलिस अचंभे में है।

पुलिस का कहना है कि चोरों का सब्जी व्यापारियों से संपर्क होगा। तभी चोरी की जा सकती है। क्योंकि चोरी की सब्जियों को बेचने के लिए उन्हें कोई न कोई माध्यम तो चाहिए। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में इंदिरा नगर इलाके के मानस एन्क्लेव के रहने वाले पप्पू चौरसिया सब्जी विक्रेता हैं। जब उन्होंने अपनी दुकान बंद की तो उस वक्त तक सबकुछ ठीकठाक था। इसके बाद सुबह उन्होंने दुकान खोली तो वह सकते में आ गए।

क्योंकि दुकान से महंगी सब्जियां, प्याज, टमाटर और लहसुन गायब था। जबकि चोरों ने अन्य किसी सामान को हाथ नहीं लगाया था। यहां पर इन उत्पादों के जितने बैग रखे हुए थे वह गायब थे। इसके बाद पप्पू चौरसिया ने गाजीपुर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पप्पू चौरसिया का कहना है कि उन्हें 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन ये तय है कि चोर एक से ज्यादा थे और वह किसी वाहन से आए थे। क्योंकि एक आदमी इतने बैग को नहीं उठा सकता है।

असल में लखनऊ में सब्जियों के भाव काफी बढ़ गए हैं। टमाटर 70 रुपये प्रति किलो तो प्याज 45 रुपये प्रति किलो और लहसुन 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। फिलहाल गाजीपुर पुलिस स्टेशन के एसओ दीपक कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। क्योंकि ये इस तरह का पहला मामला है। जो थाने में दर्ज हो रहा है।

click me!