अफगानिस्तान के काबुल में एक भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर हत्या

Published : Aug 02, 2018, 03:00 PM IST
अफगानिस्तान के काबुल में एक भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर हत्या

सार

अफगानिस्तान में एक भारतीय समेत तीन लोगों को अगवा कर हत्या कर दी गई है। आतंकी वारदात को राजधानी काबुल में अंजाम दिया गया है। आतंकवादियों के नापाक मंसूबे के शिकार बने तीने लोग विदेशी नागरिक हैं।

स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज के हवाले से खबर दी गई है कि तीनों विदेशी नागरिकों को काबुल के मुसाही जिले से अगवा किया गया था।


खबरों के मुताबिक ये विदेशी नागरिक एक इंटरनेशनल फूड कंपनी के लिए काबुल में काम करते थे। इस बात की पुष्टि स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने भी की है। 
राजधानी काबुल के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड एंड कैटरिंग सर्विस कंपनी में काम करने वाले तीन लोगों को आतंकियों ने मार दिया है।
आंतकियों द्वारा मारे गये तीन लोगों में से एक भारत का नागरिक, एक मलेशिया और एक मकदुनिया का नागरिक है। पुलिस ने इन सबके शव बरामद कर लिये गये हैं। 
आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के शव के पास में पड़े पहचान पत्र से उनकी पहचान हो पाई है कि वे किस कंपनी और किस देश के नागरिक हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मामले का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया गया है।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली