जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह सीएमएसटी की लोकल ट्रेन से तीन आदमी पटरी पर गिर गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। सुबह के वक्त लोकल में काफी भीड़ थी और सुबह कलवा और मुंब्रा के बीच चलने वाली भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन में से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
मुंबई। मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल में तीन लोगों के गिरने की खबर है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए। कलावा जीआरपी टीम के अनुसार, यात्रा के दौरान फुटबोर्ड पर चढ़ने के दौरान भीड़भाड़ के कारण सभी पीड़ित गिर गए थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह सीएमएसटी की लोकल ट्रेन से तीन आदमी पटरी पर गिर गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। सुबह के वक्त लोकल में काफी भीड़ थी और सुबह कलवा और मुंब्रा के बीच चलने वाली भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन में से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। जीआरपी के अनुसार, तीनों पीड़ित मुंब्रा स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए अलग-अलग लोकल में सवार हुए थे, और यह दुर्घटनाएँ एक-दूसरे से कुछ ही मिनटों में हुईं।
जीआरपी के मुताबिक पीड़ितों में हाजी रईस अहमद, इम्तियाज हैदर शेख और अबू ओसामा हैं। हाजी रईस अहमद को कई चोटें आईं थी और उसे कलावा अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जबकि दोनों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जीआरपी के मुताबिक शेख और ओसामा अमृत नगर, मुंब्रा के निवासी है जबकि मृतक अहमद उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है।
अहमद के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी उत्तर प्रदेश के बरेली में कपड़े की दुकान है और वह कारोबार के सिलसिले में मुंबई आए थे। अहमद के चचेरे भाई, मोहम्मद असलम शेख, जो मुंब्रा में रहते हैं। वहीं अबू ओसामा को सिर में गंभीर चोटें आईं, जो एयर-कंडीशनर (एसी) मैकेनिक का काम करता है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और मृतक का पोस्टमार्टम कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के कुछ रिश्तेदार मुंबई में रहते हैं। जिनसे पुलिस ने संपर्क किया है।