बिक गई मशहूर पत्रिका ‘टाइम’, 'फॉर्च्यून' पर भी चल रहा मोलभाव

By PTI BhashaFirst Published Sep 17, 2018, 12:21 PM IST
Highlights

‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ की दिग्गज कंपनी सेल्सफोर्स  के सहसंस्थापक मार्क बेनीऑफ ने 19 करोड़ डॉलर में खरीदा।

अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कॉर्प ने मशहूर 'टाइम' पत्रिका को सेल्सफोर्स के सह-संस्थापक मार्क बेनीऑफ और उनकी पत्नी को बेच दिया है। 

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक, यह पत्रिका सेल्सफोर्स के चार सह-संस्थापकों में एक मार्क बेनीऑफ को 19 करोड़ डॉलर में बेची गई है। सेल्सफोर्स ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ की दिग्गज कंपनी है।

'पीपल' और 'बेटर होम्स एंड गार्डंस' जैसी पत्रिकाओं का प्रकाशन करने वाली मेरेडिथ ने ‘टाइम इंक’ के चार पत्रिकाओं को मार्च में बेचने की पेशकश की थी। 

‘टाइम’ के बाद अब बची हुई तीन पत्रिकाओं फॉर्च्यून, मनी और स्पोर्ट्स इल्टस्ट्रेटेड की बिक्री पर भी मोल-भाव चल रहा है।

click me!