mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर के लिए आज मोदी सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

Published : Aug 28, 2019, 10:18 AM IST
जम्मू-कश्मीर के लिए आज मोदी सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे के बाद आज कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम को होगी। इस बैठक के बारे में जो मीडिया रिपोर्टस आ रही हैं। उसके मुताबिक केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद स्पेशल पैकेज दे सकती है। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करने हुए इशारा किया था कि अब केन्द्र की योजनाएं वहां की जनता और युवाओं तक पहुंचेंगी जो पिछले सत्तर सालों तक नहीं पहुंची थी।

नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज कैबिनेट की बैठक में जम्मू कश्मीर के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के लिए केन्द्र किसी बड़े पैकेज का ऐलान कर सकती है। ताकि वहां पर आधारभूत ढांचा खड़ा किया जा सके और राज्य के विकास को आगे बढ़ाया जा सके। कैबिनेट की बैठक आज शाम को होगी।   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे के बाद आज कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम को होगी। इस बैठक के बारे में जो मीडिया रिपोर्टस आ रही हैं। उसके मुताबिक केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद स्पेशल पैकेज दे सकती है।

पिछले दिनों जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करने हुए इशारा किया था कि अब केन्द्र की योजनाएं वहां की जनता और युवाओं तक पहुंचेंगी जो पिछले सत्तर सालों तक नहीं पहुंची थी। उन्होंने कहा था कि राज्य का विकास होगा और इसके राज्य की जनता और युवाओं का साथ उन्हें चाहिए।

लिहाजा पांच अगस्त को राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शांति है। कुछ जगहों पर छुटपुट हिंसा की खबरें आई थी। लेकिन राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य में शांति है और सरकार कार्यालय खुले हुए हैं और अब स्कूलों को भी खोल दिया गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर में आवश्यक बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए करोड़ों रुपये के पैकेज का ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला न अफसरों के साथ बैठक की। लिहाजा माना जा रहा है कि ये आज की कैबिनेट की बैठक में राज्य के लिए होने वाले फैसलों की तैयारी थी।

राज्य में 31 अक्टूबर, केंद्रीय कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे। लिहाजा केन्द्र सरकार आज  जम्मू-कश्मीर के लिए एक विशेष पैकेज लागू कर इसकी तैयारियां शुरू कर सकती हैं। फिलहाल केंद्र सरकार के अफसरों की कई टीमें श्रीनगर  का दौरा कर चुकी हैं और जल्द ही संयुक्त सचिव एवं सचिव स्तर की कुछ टीमों के राज्य का दौरान करने वाली हैं। ताकि केन्द्र सरकार योजनाओं को वहां पर लागू किया जा सके। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे