भारत में इस समय बहुत अच्छे टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम है। यह पाकिस्तान के मुकाबले लगभग पांच गुना तक कम है। वहां टमाटर सबसे महंगा उत्पाद बन गया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से उठाए गए कड़े कदमों के बाद पाकिस्तान में खाने का जायका बिगड़ गया है। पाकिस्तान के लोगों को टमाटर मय्यसर नहीं हो रहा है। पाकिस्तान में टमाटर सबसे महंगा उत्पाद बन गया है। यहां इसकी कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची है। दरअसल, भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में निर्यात पर लगाई गई रोक और किसानों के पाकिस्तान को अपने फल एवं सब्जियां न बेचने के फैसले के बाद यह स्थिति बनी है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हाल के दिनों में हुई टमाटर की किल्लत के बाद दाम 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचे हैं। पहले अच्छी क्वॉलिटी के टमाटर का दाम थोक बाजार में 100 रुपये प्रति किलो और खुदरा बाजार में 105 रुपये प्रति किलो तक था। वहीं इससे दोयम टमाटर थोक बाजार में 75 रुपये और खुदरा बाजार में 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा था। अब पाकिस्तान के सामान्य टमाटर 120 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में इस समय बहुत अच्छे टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम है। यह पाकिस्तान के मुकाबले लगभग पांच गुना कम है।
'माय नेशन' ने पहले भी खबर दी थी की मध्य प्रदेश के झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान को अपने टमाटर की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है। यहां होने वाली टमाटर की पैदावार की पाकिस्तान में काफी मांग रहती है। हालांकि पुलवामा के बाद बढ़े तनाव को लेकर झाबुआ के किसानों का कहना है कि उनकी फसल को भले ही चूहे खा जाएं या उन्हें सड़कों पर फेंकना पड़े, वे आतंकियों को पालने वाले देश को अपने टमाटर की आपूर्ति नहीं करेंगे।
पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले के बाद पाकिस्तान की घेराबंदी करते हुए भारत ने यह कदम उठाया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें - कश्मीरी पत्थरबाज अब कर रहे टमाटर की जमाखोरी, पीओके में भी अवैध सप्लाई
दिलचस्प है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके और कश्मीर के पत्थरबाजों के घरों में टमाटर की भारी मांग है। कश्मीर में भी मांग बढ़ने के चलते टमाटर के दामों में काफी इजाफा हुआ है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई पत्थरबाजों के घरों की तलाशी ली थी। वहां से बड़ी मात्रा में टमाटर का स्टॉक बरामद हुआ था। किसी ने फंक्शन के चलते टमाटर जमा करने की दलील दी तो किसी ने दाम बढ़ने की आशंका से टमाटरों का ज्यादा स्टॉक रखने की बात कही। ऐसी भी खबरें हैं कि एलओसी के आसपास रहने वाले कुछ लोग पीओके में टमाटर की आपूर्ति कर रहे हैं।
इस बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक पत्रकार का वीडियो काफी वायरल हुआ था। वह भारत द्वारा पाकिस्तान को टमाटर की आपूर्ति रोक दिए जाने के फैसले की आलोचना कर रहा था। इस दौरान वह कई बार 'तौबा-तौबा' कहता नजर आया। यहां तक कि उसने टमाटर रोकने के फैसले के खिलाफ मिसाइल हमले की बात भी कह दी थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उसके इस वीडियो का जमकर लुत्फ उठाया और जमकर कमेंट्स किए।