पाकिस्तान में मीडिया का एक धड़ा भारत के टमाटर बैन का जवाब एटमी हथियारों से दिए जाने की हास्यास्पद दलील दे रहा है, वहीं लगातार मांग बढ़ने के बाद पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और कश्मीर में पत्थरबाजों ने टमाटर का स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई पत्थरबाजों के घरों की तलाशी ली थी। वहां से बड़ी मात्रा में टमाटर का स्टॉक  बरामद हुआ है। किसी ने फंक्शन के चलते टमाटर जमा करने की दलील दी तो किसी ने दाम बढ़ने की आशंका से टमाटरों का स्टॉक रखने की बात कही। हैरानी की बात यह है कि पुलिस को आशंका है कि पत्थरबाज अवैध तरीके से पीओके में टमाटर की आपूर्ति कर रहे हैं। 

वितरकों के मुताबिक, पुंछ में एलओसी पर चक्का दा बाग के जीरो प्वाइंट से आतंकियों के गढ़ माने जाने वाले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को करीब 35 ट्रक भेजे गए। इनमें से आधे टमाटरों के थे। 

इधर, दिल्ली में आजादपुर मंडी से रोजाना से 70-80 ट्रक टमाटर जाते हैं, जिन्हें अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान भेजा जाता है। लेकिन अब जब ट्रेडर्स ने पाकिस्तान को टमाटर बेचने से मना कर दिया है। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में टमाटर की मांग बढ़ गई है। कश्मीर में कुछ ही आपूर्ति की जा रही है। यह भी हैरान करने वाला है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में औसत खपत पहले से ज्यादा हो रही है।  

इस बीच,  एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) और टमाटर थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक के मुताबिक, कश्मीर में टमाटर की मांग बढ़ी है। इसके चलते पिछले एक हफ्ते में टमाटर की कीमतों में इजाफा हुआ है। स्थानीय लोग पीओके में टमाटर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। कौशिक ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लिए 25-30 ट्रक टमाटर रोजाना भेजे जाते हैं। हम अब भी इसकी आपूर्ति कर रहे हैं। लेकिन वहां अचानक से कीमतें  बढ़ गई हैं। श्रीनगर में अचानक से टमाटर की मांग बढ़ी है। पिछले हफ्ते वहां एक किलोग्राम टमाटर का फुटकर दाम 25-30 रुपये था, जो अब बढ़कर 50-60 रुपये हो गया है।'

जब उनसे इस समय पाकिस्तान को टमाटरों की आपूर्ति पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां से फिलहाल कोई आपूर्ति नहीं हो रही है। लेकिन कश्मीर में लोग टमाटर का स्टॉक जमा कर रहे हैं और इसकी दूसरी तरह गुपचुप सप्लाई भी हो रही है।

जहां पाकिस्तान में भारत से टमाटर की सप्लाई बंद होना एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है, वहीं श्रीनगर में पाकिस्तान से सहानुभूति रखने वाले कुछ तत्व इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि कीमतें बढ़ने का अंदेशा जताकर टमाटर का स्टॉक किया जा रहा है।  

खास बात यह है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले सप्ताह 150 पत्थरबाजों को श्रीनगर के अलग-अलग हिस्सों से उठाया था। इनमें के कुछ को उनके घरों से पकड़ा गया था। स्थानीय पुलिस यह देखकर हैरान थी कि इन लोगों ने अपने घरों में बड़ी मात्रा में टमाटर का स्टॉक जमा कर रखा था। जब इस संबंध में पूछा गया तो उनके परिवारों का कहना था कि कम सप्लाई और तनाव के चलते दाम बढ़ने की आशंका से ऐसा किया गया है। इस अभियान से जुड़े जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया, 'घरों की खोजबीन के दौरान बड़ी मात्रा में टमाटर का स्टॉक मिला। आमतौर पर टमाटर स्टॉक नहीं किया जाता। सभी ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के अंदेशे से उन्होंने टमाटर जमा कर रखा है।'

टमाटर को लेकर पाकिस्तान में 'तौबा-तौबा'

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है, वह भारत द्वारा पाकिस्तान को टमाटर की आपूर्ति रोक दिए जाने के फैसले की आलोचना कर रहा है। इस दौरान वह कई  बार 'तौबा-तौबा' कहता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उसके इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।