कश्मीर घाटी में पिछले दिनों तेज सुगबुगाहट है कि केन्द्र सरकार राज्य के लिए कुछ अहम फैसले कर सकती है। हालांकि अभी तक ये सिर्फ चर्चा है। क्योंकि अभी तक केन्द्र सरकार ने इस पर कुछ नहीं बोला है। हालांकि इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल कश्मीर के दौरे पर जा चुके हैं।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की आज जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बैठक की अहमियत और बढ़ गयी है जब ये चर्चा चल रही है कि केन्द्र सरकार तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी चुनाव करा सकती है।
कश्मीर घाटी में पिछले दिनों तेज सुगबुगाहट है कि केन्द्र सरकार राज्य के लिए कुछ अहम फैसले कर सकती है। हालांकि अभी तक ये सिर्फ चर्चा है। क्योंकि अभी तक केन्द्र सरकार ने इस पर कुछ नहीं बोला है। हालांकि इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल कश्मीर के दौरे पर जा चुके हैं।
वहीं घाटी में अभी से दस हजार अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति करने का फैसला किया है। लिहाजा आज होने वाली बैठक पर सबकी नजर लगी है। फिलहाज आज केंद्रीय नेतृत्व जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक कर रहा है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा महासचिव राम माधव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज की बैठक राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों पर हो रही है। वहीं राज्य में 35 ए और 370 की धारा हटाए जाने के बाद उत्पन्न होने वाली स्थितियों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सितंबर में संपन्न होने वाली अमरनाथ यात्रा के बाद चुनाव आयोग कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इसके लिए राज्य के गर्वनर को आयोग को सूचित करना होगा कि वह चुनाव के लिए तैयार हैं।
वहीं आज की बैठक के बाद कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अगले कुछ दिनों राज्य का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि केन्द्रीय चुनाव आयोग ने जून में कहा था कि अमरनाथ यात्रा के बाद वह राज्य में चुनाव का कार्यक्रम की घोषित कर सकता है।