छोटे से गांव से एशियाड के गोल्ड सौरभ चौधरी का सफर, पिता की जुबानी

dhananjay Rai  | Updated: Sep 9, 2018, 12:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकले 16 साल के सौरभ चौधरी एशियन गेम्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया। सौरभ मेरठ के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। सौरभ के गोल्ड जीतने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची पूरा गांव जश्न में डूब गया। लोग सौरभ के पिता जगमोहन को बधाई देने के लिए उनके घर पर पहुंचने लगे। देखें गोल्डन ब्वाय सौरभ के गांव के जश्न का वीडियो