ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर अभी कोई फैसला नहींः व्हाइट हाउस

Published : Aug 02, 2018, 08:52 AM IST
ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर अभी कोई फैसला नहींः व्हाइट हाउस

सार

अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के लिए भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि बनने का न्यौता दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने का न्यौता भेजा गया है।


 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'मैं जानती हूं कि राष्ट्रपति को भारत यात्रा के लिए निमंत्रण मिला है लेकिन मैं नहीं मानती कि इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला कर लिया गया है।' 

अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के लिए भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि बनने का न्यौता दिया है। पत्रकारों ने उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा था जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली