आरोप है कि सीएम विंडो पर शिकायत के बाद पुलिसकर्मी महावीर ने उन्हें व आरोपी पक्ष को थाने बुलाया और समझौते का दबाव बनाया। जब पीड़ित पक्ष ने समझौता करने से इंकार कर दिया तो आरोपी पक्ष ने उन्हें थाने के गेट पर मारा।
फरीदाबाद- हरियाणा में जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए बने सीएम विंडों योजना को पुलिस वाले ही पलीता लगा रहे हैं। मामला सामने आया है फरीदाबाद से जहाँ दबंगों की शिकायत सीएम विंडो पर करना महँगा पड़ गया। सीएम विंडो पर शिकायत के बाद पहले पुलिस ने शिकायकर्ता पर समझौते का दबाव बनाया। शिकायतकर्ता ने समझौते से मना कर दिया तब दबंगो ने पहले तो शिकायतकर्ता को थाने के सामने पीटा और उसके बाद शिकायतकर्ता को उसके घर जाकर भी पीटा और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।
इस झगडे में पीड़ित परिवार के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है,लेकिन दबंग अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
अस्पताल में बुजुर्ग शख्स समय शर्मा भर्ती हैं जो पड़ोसियों द्वारा किये गए हमले में घायल हुए हैं। पीड़ित परिजनों के मुताबिक कुछ समय पहले उनके पड़ोसियों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे, जिसकी उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो शिकायत सीएम विंडो पर की गई। आरोप है कि सीएम विंडो पर शिकायत के बाद पुलिसकर्मी महावीर ने उन्हें व आरोपी पक्ष को थाने बुलाया और समझौते का दबाव बनाया। जब पीड़ित पक्ष ने समझौता करने से इंकार कर दिया तो आरोपी पक्ष ने उन्हें थाने के गेट पर मारा। आरोप है कि पुलिस कर्मी महावीर ने उन्हें धमकाया और अभी भी पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिसकर्मी महावीर पर इस मामले में दबाव बनाने का ही नहीं बल्कि थाने के खड़े एक अन्य परिवार ने भी आरोप लगाया कि एक झगडे के मामले में पुलिसकर्मी महावीर उन पर भी समझौते के लिए दबाव बना रहा था।
इस बारे में जब थाने के एसएचओ से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।