mynation_hindi

टीवी एक्ट्रेस ने नाबालिग बेटी की हत्या कर की आत्महत्या

Published : Aug 11, 2019, 11:00 AM ISTUpdated : Aug 11, 2019, 07:26 PM IST
टीवी एक्ट्रेस ने नाबालिग बेटी की हत्या कर की आत्महत्या

सार

जानकारी के मुताबिक काल्वा इलाके में स्थित गौरी सुमन सोसायटी में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रदन्या पारकर ने अपनी नाबालिग बेटी की कथित रूप से हत्या करने के बाद स्वयं आत्महत्या कर ली। जिस वक्त उसने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त उसका पति जिम गया था और टीवी एक्ट्रेस की उम्र 40 वर्षीय और जबकि बेटी की उम्र 17 साल बताई जा रही है।

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काल्वा इलाके में एक टीवी एक्ट्रेस के नाबालिक बेटी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। टीवी एक्ट्रेट मराठी सीरियलों में काम करती थी और कुछ समय से तनाव में चल रही थी। इसके बाद उनसे पहले अपनी 17 साल की बेटी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक काल्वा इलाके में स्थित गौरी सुमन सोसायटी में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रदन्या पारकर ने अपनी नाबालिग बेटी की कथित रूप से हत्या करने के बाद स्वयं आत्महत्या कर ली। जिस वक्त उसने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त उसका पति जिम गया था और टीवी एक्ट्रेस की उम्र 40 वर्षीय और जबकि बेटी की उम्र 17 साल बताई जा रही है।

पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है और उसका कहना है कि टीवी एक्ट्रेस काम न मिलने के कारण तनाव थी और जिसके बाद उसने ये खतरनाक कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला के घर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। टीवी एक्ट्रेस प्रदन्या पारकर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह काफी तनाव है और इसलिए बेटी श्रुति की हत्या कर आत्महत्या करने जा रही है। पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में उसे ठीक-ठाक काम नहीं चल रहा था जबकि उसके पति के बिजनेस में दिक्कत आ रही थी। जिसके कारण आर्थिक तौर पर दिक्कतें आ रही थी।

जिसके बाद प्रदन्या पारकर ने ये खतरनाक कदम उठाया है। टीवी कलाकार की आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रदन्या पारकर के पति ने बताया कि वह जिम गए हुए थे और उनको पहले से ही ऐसा कुछ अहसास नहीं था कि प्रदन्या इस तरह का गंभीर कदम उठा सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश