पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेंकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात सामने से आते दिखाई दिए जिसपर पुलिस ने जैसे ही बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसमें चेकिंग कर रहे दरोगा अजय पंवार घायल हो गए। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो बाइक फिसलने के कारण बदमाश बाइक छोड़कर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसमें एक सिपाही विनीत कपासिया गोली लगने से घायल हो गया। फिर पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की तो दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों व दोनो पुलिस कर्मियों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया।
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात अपराधी रोहित सांडू और उसके साथी राकेश को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बीते एक साल से मिर्जापुर जेल में बंद रोहित को बीते दो जुलाई को मुजफ्फरनगर में पेशी पर लाया गया था। लेकिन उसके साथी पुलिस टीम पर मिर्च झोंककर फायरिंग करते हुए छुड़ा ले गए थे। इस दौरान गोली लगने से दरोगा दुर्ग विजय सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रोहित पर एक लाख व राकेश पर 50 हजार इनाम घोषित था।
ताजा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेंकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात सामने से आते दिखाई दिए जिसपर पुलिस ने जैसे ही बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसमें चेकिंग कर रहे दरोगा अजय पंवार घायल हो गए। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो बाइक फिसलने के कारण बदमाश बाइक छोड़कर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसमें एक सिपाही विनीत कपासिया गोली लगने से घायल हो गया। फिर पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की तो दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों व दोनो पुलिस कर्मियों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनो पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है। दोनों बदमाशो की पहचान 1 लाख के इनामी रोहित सांडू निवासी मुज़फ्फरनगर व 50 हजारी राकेश यादव निवासी अयोध्या के रूप में हुई है ।पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल कारतूस व बाइक बरामद की है।
रोहित सांडू को पिछले दिनों मुज़फ्फरनगर कोर्ट में पेशी के बाद वापस मिर्जापुर जेल जाते समय अज्ञात बदमाशो द्वारा पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया गया था। बदमाशो के हमले में एक दरोगा दुर्ग विजय सिंह घायल हो गए थे। बाद में उनकी दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी ।तभी से पुलिस को रोहित सांडू की सरगर्मी से तलाश थी ।
एडीजी मेरठ ने बताया कि मैं स्वयं जोनल चैकिंग पर था। जब मैंने मुज़फ्फरनगर में एन्ट्री की तो मुझे वहां पर एसएसपी और एसपी मिले सुबह साढ़े चार बजे चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने एक सूचना दी दो बाइको पर चार बदमाश सवार होकर भोपा से मंसूरपुर की और जा रहे है। टीपी नगर पुलिस चुकी के पास जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोक दिया। घेरा बंदी करते हुए हमने भी बदमाशों को चेतावनी दते हुए फायरिंग की जिसमे दो बदमाश घायल हुये।
जब इन बदमाश को जिला हॉस्पिटल लाया जा रहा था तो एक बदमाश ने अपना नाम रोहित सांडू बताया जो फरार अभियुक्त था , और दूसरे ने अपना नाम राकेश यादव थाना हैदर गढ़ अयोध्या बताया , इस पर पूर्व में ही जनपद मुज़फ्फरनगर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। रोहित सांडू पर 40 मुक़दमे और राकेश यादव पर 10 से 12 संगीन मुक़दमे दर्ज है। मुठभेड़ में हमारे दो सिपाही भी घायल है एक दरोगा अजय कुमार और सिपाही विनीत कपासिया घायल हुए है। बदमाशों के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है।