mynation_hindi

क्रिकेट विवाद में दो भाइयों को मारी गोली

 
Published : Aug 08, 2018, 11:43 AM IST

सावन का महीना चल रहा है चारो तरफ कावड़ यात्रा की धूम है पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मेरठ भी पुलिस प्रशान को अलर्ट पर रखा गया है लेकिन इतनी मुस्तैदी के बाद भी मेरठ में 24 घंटे के अंदर 4 कत्ल हो चुके हैं। 

सावन का महीना चल रहा है चारो तरफ कावड़ यात्रा की धूम है पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मेरठ भी पुलिस प्रशान को अलर्ट पर रखा गया है लेकिन इतनी मुस्तैदी के बाद भी मेरठ में 24 घंटे के अंदर 4 कत्ल हो चुके हैं। इससे कहीं ना कही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। कत्लों की इन वारदातों से शहर सहमा हुआ है। ताजा मामला शहर के नौचंदी थाना क्षेत्र का है जहां क्रिकेट के खेल में हुए झगड़े में दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात नौचंदी के सेंट्रल मार्केट में हुई जहां बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे दो भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई