खेल-खेल में आइसक्रीम के डीप फ्रीज में छिप गईं बहनें, फिर जो हुआ देखकर मोहल्लेवालों के भी खड़े हो गए रोंगटे

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Nov 24, 2023, 12:16 PM IST
Highlights

लुका-छुपी का खेल खेलते हुए दो बहनें एक आइस​क्रीम की डिप फ्रिज में छिप गईं, पर वापस बाहर नहीं निकल सकीं। उनकी डेड बॉडी की हालत ऐसी थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। खेल-खेल में दो बच्चे आइसक्रीम के डीप फ्रीज में छिप गए। मासूमों को नहीं पता था कि डीप फ्रिज का ढक्कन बंद करने के बाद ऊपर से लॉक हो जाता है। हुआ भी वही। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनको खोजना शुरु किया। काफी तलाश के बाद जब डीप फ्रीज खोला गया तो दोनों बहनों की डेड बॉडी बरामद हुई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

डीप फ्रिज से मिली बहनों की जमी हुई डेड बॉडी

यह हादसा खमनोर के बलीचा बल्लू के भागल क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों में उस समय हड़कम्प मच गया। जब दो बच्चियों की लगभग जमी हुई डेड बॉडी मिली। शवों के हालत ऐसे थे कि देखने वाले लोग भी हैरान हो गए। लुका-छिपी के खेल में अनजाने में बहनों ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस का कहना है कि इलाके में रहने वाले कुछ लोग आइसक्रीम बनाने का काम करते हैं। उसे सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। 

लुका-छिपी की खेल में डिप फ्रिज में छिपीं

बीते दिन दोपहर के वक्त पास की रहने वाले बच्चे लुका-छिपी का खेल खेल रहे थे। उसी दौरान 11 साल की पायल और 10 साल की रितिका छिपने के लिए जगह ढूंढ रही थीं। उन्हें जब छिपने की जगह नहीं​ मिली तो पास के आइसक्रीम डीप फ्रिज में घुस गईं। पर वापस बाहर नहीं निकल सकीं, क्योंकि डिप फ्रिज का ढक्कन उपर से लॉक हो गया। उपर से ही खोलने पर वह दोबारा खुलता। 

बच्चियों की दम घुटने से हो गई मौत

काफी देर बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो घर वालों को चिंता हुई। परिजनों ने दोनों चचेरी बहनों की तलाश शुरु कर दी। देर शाम को बच्चियों की तलाश में डीप फ्रिज को खोला गया तो दानों बच्चियों की डेड बॉडी बरामद हुई। दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों चचेरी बहनों के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं। वह हादसे की सूचना के बाद राजसमंद लौट रहे हैं। दोनों चचेरी बहनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।

ये भी पढें-इस लड़के ने बनाया इलेक्ट्रिसिटी फ्री एयर प्यूरिफायर, पॉल्यूशन ही नहीं बैक्टीरिया पर भी भारी...

click me!