mynation_hindi

ट्रेन के आगे कूदी मां के हुए दो टुकड़े लेकिन छाती से चिपकी बेटी को नहीं आई एक भी खरोंच

Published : Sep 07, 2019, 01:56 PM IST
ट्रेन के आगे कूदी मां के हुए दो टुकड़े लेकिन छाती से चिपकी बेटी को नहीं आई एक भी खरोंच

सार

रेलवे पुलिस के मुताबिक ट्रेन से कटकर जाने वाली मृतका सदर प्रखंड के जफरा निवासी कन्हैयालाल देवकी की पत्नी पुनीता देवी थी। आखिर पुनीता ने आत्महत्या क्यों की। इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। लेकिन पुनीता ने जिस सात महीने की बच्ची को अपनी छाती से चिपकाकर आत्महत्या की उस बच्ची को एक भी खरोंच नहीं आई।

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है जहां एक मां अपनी सात महीने की बच्ची को छाती में चिपकाकर ट्रेन के सामने कूदी और मां तो दो टुकड़ों में कट गई लेकिन बच्ची को एक भी खरोंच नहीं आई। फिलहाल पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन भेज दिया है। 

 रेलवे पुलिस के मुताबिक ट्रेन से कटकर जाने वाली मृतका सदर प्रखंड के जफरा निवासी कन्हैयालाल देवकी की पत्नी पुनीता देवी थी। आखिर पुनीता ने आत्महत्या क्यों की। इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। लेकिन पुनीता ने जिस सात महीने की बच्ची को अपनी छाती से चिपकाकर आत्यहत्या की उस बच्ची को एक भी खरोंच नहीं आई। बच्ची का नाम अंशिता बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन दरभंगा जंक्शन से खुली, म्यूजियम गुमती के पास अचानक एक महिला एक बच्ची के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन दिल्ली जा रही थी और महिला ने उसके आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

जबकि महिला की गोद में रही उसकी मासूम बच्ची की जान बच गयी। पुलिस ने बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा और बच्ची को चाइल्डलाइन के हवाले किया गया है। ट्रेन के चालक ने बताया कि जैसे ट्रेन में झटका लगा तो उन्होंने उसका ब्रेक लगाया। हालांकि ट्रेन की स्पीड नहीं थी।

लेकिन महिला के ऊपर इंजन का पहला चक्का चढ़ चुका था और इससे महिला की गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गया। करीब आधे घंटे के बाद आरपीएफ और जीआरपी की मदद से महिला का शव पटरी से बाहर निकाला गया और ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण