mynation_hindi

बीएचयू में दो छात्र गुटों में टकराव

Published : Sep 19, 2018, 09:24 AM IST
बीएचयू में दो छात्र गुटों में टकराव

सार

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र गुट आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच जमकर पथराव हुआ पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए अश्रु गैस के गोले दागने पड़े। 

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र गुट आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच जमकर पथराव हुआ पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए अश्रु गैस के गोले दागने पड़े।

दरअसल काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला छात्रावास में रहने वाले बीपीएड और एमपीएड के दो छात्र अय्यर छात्रवास में नाश्ता करने पहुचे वहां पर आईटी के कुछ छात्रों से उनकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर छात्रावासों के छात्र परिसर में निकल आए, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना के दौरान आक्रोशित छात्रों ने परिसर के अलग-अलग स्थान पर 50 से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि हिंसक झड़प में कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गए।

 
"

अय्यर छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि आए दिन बाहरी हॉस्टल के छात्र आकर यहां पर खाना खाते हैं और छात्रों से बदतमीजी करते हैं। आज यहां उन को रोके जाने पर उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रोक्टरोयल बोर्ड के जवान मौजूद थे लेकिन उनके सामने छात्र सबको मार रहे थे और यह इन्होंने किसी को रोकने की कोशिश भी नहीं की।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको शांत कराएं दिया है उसके बावजूद आक्रोशित अय्यर छात्रावास के छात्र बिरला छात्रावास के छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लंका पुलिस और चीफ प्रॉक्टर प्रो. रॉयना सिंह ने किसी तरह स्थिति को संभाला। घटना के संबंध में चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि  छात्रों ने हॉस्टल के अंदर घुस कर काफी तोड़फोड़ की हैं। कुछ छात्रों के लैपटॉप भी तोड़े  और कुछ घायल हुए हैं। घायल छात्रों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजा गया हैं। कैंपस के अंदर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।


 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण