जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

By Team MyNation  |  First Published May 22, 2019, 9:37 AM IST

सुरक्षा बलों को रात में इस बात की सूचना मिली कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों की धड़पकड़ शुरू की। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों की तऱफ से जवाबी कार्यवाही में पहले एक आतंकी मारा गया। उसके बाद सुबह दूसरे आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इस इलाके को अपने कब्जे में ले रखा है और सर्च आपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम के चाडूरा के पास स्थित गोपालपोरा-कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। 

कुलगाम में मंगलवार की देर रात से ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी थी। जिसमें आज सुबह तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके में अभी और ज्यादा आतंकी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बलों इस इलाके को घेर रखा है और लोगों की आवाजाही पर रोक है। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

सुरक्षा बलों को रात में इस बात की सूचना मिली कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों की धड़पकड़ शुरू की। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों की तऱफ से जवाबी कार्यवाही में पहले एक आतंकी मारा गया। उसके बाद सुबह दूसरे आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई।

फिलहाल सुरक्षा बलों ने इस इलाके को अपने कब्जे में ले रखा है और सर्च आपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी भी मुठभेड़ जारी है। गौरतलब है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले पांच दिनों के भीतर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। पुलवामा और शोपियां में ही गुरुवार को 6 आतंकियों को मार गिराया था जबकि शनिवार को मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। 

click me!