घाटी के अनंतनाग में एनकांउटर में दो आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने लिया सीआरपीएफ जवान की मौत का बदला

By Team MyNation  |  First Published Jun 30, 2020, 9:24 AM IST

सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में घाटी में आतंक के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है। सोमवार को ही अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था और आज फिर एक एनकांटनर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों  कसम खाई है  और जवान आतंकियों पर मौत बनकर टूट रहे हैं।  वहीं राज्य के अनंतनाग के वाघामा इलाके में सुरक्षा बलों के आज फिर दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में वो आतंकी शामिल है जिन्होंने पिछले हफ्ते सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया था और इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया था और बच्चे के भी मौत हो गई थी।

सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में घाटी में आतंक के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है। सोमवार को ही अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था और आज फिर एक एनकांटनर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम पर हमले में शामिल थे। वहीं सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान और बच्चे की भी मौत का बदला लिया है। सीआरपीएफ की टीम अनंतनाग के बिजबेहरा पर हाईवे की सुरक्षा में में तैनात थी और तभी आतंकियों ने टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों पूरे इलाके की घेराबंदी की थी। लेकिन ये आतंकी भाग निकले थे लेकिन आज दोनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।

सुरक्षा बलों ने  दो दिन में मार गिराए  5 आतंक

सोमवार को ही सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की टीम शामिल थी। वहीं इससे पहले 26 जून को  मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो एके-47 राइफल भी बरामद की गई थी।
 

click me!