जानकारी के मुताबिक जिले के रेबन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। जो जानकारी रही है उसके मुताबिक सुरक्षा बलों ने अभी तक पांच आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इलाके में इंटरनेट सेवा और मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है और माना जा रहा है कि इस इलाके में अभी भी आतंकी मौजूद हैं। माना जा कि इस इलाके में आतंकी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक जिले के रेबन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जिले के रेबन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। जो जानकारी रही है उसके मुताबिक सुरक्षा बलों ने अभी तक पांच आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इलाके में इंटरनेट सेवा और मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की 178 बटालियन ने एक संयुक्त टीम गठित कर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। फिलहाल अभी एनकांउटर के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि पिछले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों के ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी आईईडी विशेषज्ञ को मार गिराया था। मारा गया आतंकी अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई था जो जैश के प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार था। रहमान ने ही हाल ही में पुलवामा में कार में आईईडी लगाया था और वह पुलवामा जैसे बड़े हमले को अंजाम देना चाहता था।उसके साथ ही दो अन्य आतंकियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया था वही इससे पहले कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था और वहां मौके पर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए थे।