अमेरिका ईरान के तनाव के बीच ईरानी जलक्षेत्र में ‘गायब’ हुआ यूएई का तेल टैंकर

By Team MyNationFirst Published Jul 17, 2019, 11:53 AM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक ये अंतिम स्थिति ये दर्शा रही है कि ये ईरान की तरफ बढ़ रहा था। अमेरिका और ईरान के चल रहे तनाव के कारण फारस की खाड़ी में पूर्व में तेल टैंकरों को निशाना बनाया जा रहा है। यूएई को भी अमेरिका का समर्थक बताया जाता है।

ईरान और अमेरिका के बीच गहराते तनाव के बीच हरमुज जल क्षेत्र से गुजर रहे संयुक्त अरब अमीरात का एक तेल टैंकर दो दिन से गायब है। इस, टैंकर के ईरानी जलक्षेत्र में चले जाने की खबर आ रही है। लेकिन इसके बाद ये लापता हो गया। फिलहाल इसके जांच जारी है लेकिन इस मामले में न तो यूएई कुछ कह रहा है और न ही ईरान।

रिपोर्टस के मुताबिक इस टैंकर के ईरानी जल क्षेत्र में जाने के बाद इसके तकनीकी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया था। फिलहाल इसके लिए यूएई सरकार ने ईरान सरकार से संपर्क किया है। क्योंकि पनामा के झंडे वाले तेल टैंकर ‘रिआह’ अभी गायब है। ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालत हैं। लिहाजा ऐसे समय में तेल के टैंकर का गायब हो जाना एक गंभीर समस्या मानी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ये अंतिम स्थिति ये दर्शा रही है कि ये ईरान की तरफ बढ़ रहा था। अमेरिका और ईरान के चल रहे तनाव के कारण फारस की खाड़ी में पूर्व में तेल टैंकरों को निशाना बनाया जा रहा है। यूएई को भी अमेरिका का समर्थक बताया जाता है। अमेरिकी और ईरान के बीच परमाणु समझौते के उल्लघंन को लेकर तनाव चल रहे हैं और अमेरिका ने ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।

इसके साथ ही अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने पर रोक लगाई है। अमेरिका ने फिलहाल ईरान के आसपास के देशों हजारों अतिरिक्त सैनिकों, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बी-52 बमवर्षकों और लड़ाकू विमानों की तैनाती की है। वहीं गायब टैंकर के बारे में जो जानकारी मिली है कि ये यूएई के पूर्वी तट पर फुजैरा की ओर बढ़ने से पहले यूएई के पश्चिमी तट पर दुबई और शारजाह से यात्रा शुरू की।

हालांकि अभी तक ईरान और यूएई के अधिकारियों ने पोत के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। करीब एक महीने पहले अमेरिका ने ईरान के दो तेल टैंकरों में आग लगा दी थी और उसके बाद ईरान ने अमेरिका का ड्रोन गिरा दिया था।

click me!