पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एक बेटी की भीष्म प्रतिज्ञा

By Team MyNationFirst Published Sep 16, 2019, 11:05 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला ने अनोखा प्रण लिया है। सिख धर्म की इस महिला ने संकल्प लिया है कि जब तक उसके पिता के हत्यारे जेल नहीं पहुंच जाते तब तक वह केश धारण नहीं करेगी और अपना मुंडन कराते रहेगी। 
 

झांसी : जनपद के नवादा थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।  मृतक की बेटी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में अब हर रोज मुंडन करा रही है।  रविवार को भी उसने मुंडन करा कर अपना विरोध जताया।  उसका कहना है कि जब तक उसके पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है वह सिर पर केश नहीं रखेगी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 22 अगस्त को नवाबाद थाना क्षेत्र के सुंदर कॉलोनी के रहने वाले रिटायर इंजीनियर योगेंद्र सिंह की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मृतक की बेटी पुनीत ने अपने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया था। नवाबाद पुलिस ने पड़ोसी वीरेंद्र कुमार व राजीव कुमार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। 
 
उधर गिरफ्तारी न होने से परेशान पुनीत अपना सिर मुड़वा चुकी है। पुनीत ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अल्पसंख्यक आयोग से प्रार्थना की है।  साथ ही उन्होंने प्रतिज्ञा की है कि जब तक उनके पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती वह अपने सिर पर केश नहीं रखेंगी। पुनीता के प्रार्थना पत्र पर आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ने एसपी झांसी को विस्तृत आख्या के साथ 18 सितंबर को आयोग के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा है।

वहीं, पुनीत अपने फैसले के अनुसार सोमवार को मुंडन करा चुकी है. साथ ही उनका कहना है कि वे प्रतिदिन मुंडन कराएंग।. साथ ही उन्होंने बताया कि पिता के हत्यारों से मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा है। 

click me!