दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एनडी तिवारी के पूर्व कर्मचारी की पत्नी से दोस्ती के चलते रोहित की शादीशुदा जिंदगी तनाव के दौर से गुजर रही थी।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दिवंगत मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस मामले में रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार किया है। उसने रोहित की हत्या की जो वजह बताई है, वह काफी चौंकाने वाली है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एनडी तिवारी के पूर्व कर्मचारी की पत्नी से दोस्ती के चलते रोहित की शादीशुदा जिंदगी तनाव के दौर से गुजर रही थी और यही उसकी हत्या का कारण भी बन गई। पुलिस के मुताबिक, रोहित ने अपूर्वा के साथ समय बिताने से इनकार कर दिया था, इसी को लेकर दोनों में बहस हुई और फिर रोहित की हत्या कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक, रोहित को मारने के बाद कथित तौर पर दूसरे कमरे में सोने चली गई थी। पुलिस का दावा है कि जिस दिन रोहित की हत्या हुई उस दिन अपूर्वा ने रोहित को एक वीडियो कॉल की थी। इसमें वह अपनी कार में किसी महिला के साथ शराब पीता नजर आ रहा है। यह कॉल 15 अप्रैल को शाम 7.30 बजे की गई थी। उस समय रोहित उत्तराखंड से लौट रहा था। इसे लेकर अपूर्वा गुस्से में थी और रोहित के लौटने पर भी वह कमरे में ही रही।
पुलिस ने बताया कि देर रात में अपूर्वा अपने कमरे से बाहर आई और उस कमरे में गई जहां रोहित गहरी नींद में सो रहा था। पुलिस के मुताबिक, ‘देर रात अपूर्वा रोहित के कमरे में गई। यह रात एक से दो बजे के बीच का वक्त रहा होगा। वह रोहित के साथ कुछ वक्त बिताना चाहती थी। इस दौरान अपूर्वा ने रोहित की एनडी तिवारी के साथ रहे अधिकारी की पत्नी से रोहित की करीबी को लेकर भी बात की। रोहित नशे में था, इसलिए वह अपूर्वा के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा था। अपूर्वा इससे गुस्से में आ गई। इस पर अपूर्वा ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।’
मामले से जुड़े एक विशेष जांच अधिकारी ने ‘माय नेशन’ को बताया, ‘जब अपूर्वा को लगा रोहित मर चुका है। वह कमरे से बाहर निकली और दूसरे कमरे में सोने चली गई। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में भी रोहित की मौत रात 1.30 बजे के करीब होने की बात कही गई है।’
रोहित की मां उज्जवला शर्मा के मुताबिक, अपूर्वा रोहित की उक्त महिला से दोस्ती से नाखुश थी। शुरू से ही रोहित की प्राकृतिक मौत पर भरोसा करना कठिन था। एम्स के डॉक्टरों ने भी इसे लेकर संदेह जताया था। इसके बाद ही हत्या का मामला दर्ज कराया गया।
रोहित की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में भी दावा किया गया था उसकी मौत किसी चीज से मुंह दबाने से हुई। रोहित की मां ने भी अपने बयान में कहा था कि रोहित की उक्त महिला से करीबी के चलते अपूर्वा-रोहित में तनाव रहता था। उज्जवला ने आरोप लगाया कि मेरा बड़ा बेटा सिद्धार्थ, अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा एनडी तिवारी के लिए काम कर चुके पति-पत्नी को देना चाहता था। अपूर्वा इससे नाखुश थी। यह परिवार हमारे साथ कई दशकों से जुड़ा है।