यूनिसेफ ने इन मुद्दों को लेकर मोदी की तारीफ की

Published : Oct 08, 2018, 09:16 AM IST
यूनिसेफ ने इन मुद्दों को लेकर मोदी की तारीफ की

सार

यूनिसेफ ने स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे उद्देश्यों के लिए काम करने को लेकर मोदी की सराहना की।

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे उद्देश्यों में ‘‘राजनीतिक समय एवं प्रयासों’’ का निवेश करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि लोगों को जब यह लगने लगता है कि उनका समुदाय बेहतर कर रहा है तो वह उन दूसरी चीजों पर ध्यान देने लगते हैं जिनमें सुधार की जरूरत है।

फोर ने पीटीआई को यहां दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर आप स्वच्छता उपायों में एक डॉलर का निवेश करते हैं तो स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च के लिहाज से चार डॉलर की बचत होगी। आपका डॉक्टर के पास जाना कम हो जाएगा और दवाओं पर खर्च बचेगा।’’ 

वह यूनिसेफ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आयी थीं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली