जानकारी के मुताबिक राज्य में महज 15 दिनों में 71 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। वहीं राज्य में हर हफ्ते औसतन 35000 मरीज बढ़ रहे हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अनलॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और राज्य में प्रतिदिन औसतन 5000 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य में 10 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 1,26,722 मरीज थे तो 25 अगस्त को 1,97,506 के स्तर तक पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक राज्य में महज 15 दिनों में 71 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। वहीं राज्य में हर हफ्ते औसतन 35000 मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं राज्य में इन दिनों और 2120 संक्रमित मरीजों की मौत हुईं हैं और इसके बाद राज्य में मरने वालों का संख्या 3059 तक पहुंच गईं हैं। वहीं राज्य में हर हफ्ते 450 से अधिक मौतें हो रहीं हैं। मंगलवार को ही राज्य में कोरोना संक्रमण के 5124 नए मरीज सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है।
जबकि मंगलवार को 4645 लोग इस बीमारी से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे गई है। वहीं राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या अब 1,97,506 हो गई है। वहीं राज्य में 49575 मामले अभी भी सक्रिय मरीज हैं। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद बताया कि राज्य में 29,213 संक्रमित व्यक्ति हाई रिस्क वाले संपर्क में आए 1,04,488 लोगों में से 97,422 की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई। वहीं इसमें 93.2 फीसदी लोगों की जांच की गई। इनमें से 4813 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए।