यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत, अब तक पांच मंत्री कोरोना पॉजिटिव

By Team MyNation  |  First Published Aug 2, 2020, 12:14 PM IST

राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा था और वह लखनऊ के सीजीपीजीआई में भर्ती थी। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा था और वह लखनऊ के सीजीपीजीआई में भर्ती थी। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में रखा गया था और रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और लेकिन डाक्टर उन्हें बचा नहीं सके और आज (रविवार) उनकी मौत हो गई। वह राज्य की प्राविधिक शिक्षा मंत्री थी।

यूपी में पांच मंत्री हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव  

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अब तक पांच मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। राज्य में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के अलावा चेतन चौहान, डॉ़ धर्म सिंह सैनी,उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राजेंद्र प्रताप अब स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि एक मंत्री कमलरानी की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

यूपी में शनिवार को हुईं 47 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले चार हजार के स्तर को पार गए हैं। वहीं राज्य में शनिवार को 47 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसमें सबसे ज्यादा छह मौतें लखनऊ में हुई हैं वहीं बरेली में पांच और प्रयागराज में चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं।  वहीं राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 3840 मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा लखनऊ में सामने आए हैं और राजधानी में 363 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि कानपुर नगर 317 , नोएडा 129 , गाज़ियाबाद 169 , वाराणसी 229 , प्रयागराज 231 , बरेली 110 में मामले सामने आए हैं। 

click me!