सीएम योगी को दीपावली पर ​मिला ऐसा गिफ्ट कि...बोलें-आह्लादित है मन, धन्य हो गया जीवन, जानें पूरा माजरा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस सिलसिले में शुक्रवार को सीएम योगी से भेंट की और उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का औपचारिक निमंत्रण सौंपा। 

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस सिलसिले में शुक्रवार को सीएम योगी से भेंट की और उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का औपचारिक निमंत्रण सौंपा। दीपावली के पहले ऐसा अनोखा गिफ्ट पाकर सीएम योगी अभिभूत हो उठे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर लिखा  कि जीवन आज धन्य हो गया। मन आह्लादित है। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर बोलें-जय जय सीताराम

एक्स पर सीएम योगी ने आगे लिखा है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, चम्पत राय और राजेंद्र पंकज ने रामलला सरकार के की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मुझे आमंत्रित किया है। उनका आभार जताते हुए सीएम योगी ने जय जय सीताराम लिखा है।

राम मंदिर आंदोलन से गहराई से जुड़ा रहा विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ

आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ से बहुत गहराई से जुड़ा रहा है। ब्रिटिश हुकूमत में भी श्रीराममंदिर मुद्दे को सीएम योगी के दादागुरु महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज ने आवाज दी थी। वह ब्रह्मलीन हुएं तो उनके संकल्प की कमान महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने संभाली। वह श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन के निर्णायक संघर्ष के शुरुआत होने का दौर था। अयोध्‍या में श्रीराम जन्‍मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति का 1984 में गठन हुआ था। उस समय तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को सर्वसम्‍मति से अध्‍यक्ष चुना गया था। तभी से वह आजीवन समिति के अध्‍यक्ष रहे।

साधु-संतों को वर्षों से इस पल का था इंतजार

अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है। साधु-संतों को वर्षों से इस समय का इंतजार था। पीएम नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 4000 से अधिक संत-महात्माओं के अलावा 2500 महानुभाव भी इस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। श्रीराम मंदिर से दुनिया भर में रहने वाले सनातन धर्म के मानने वालों की आस्था जुड़ी हुई है।

ये भी पढें-कुदरत का दीवाली गिफ्ट पाकर NCR-दिल्ली वासियों के चेहरों पर आई मुस्कान, लोगों को मिली राहत की सांस... 

click me!