UP: सरयू एक्सप्रेस में लेडी कांस्टेबल के साथ बर्बरता करने वाले अनीश का अयोध्या में एनकाउंटर

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Sep 22, 2023, 9:54 AM IST
Highlights

यूपी पुलिस की महिला सिपाही पर हमला करने का आरोपी शुक्रवार की सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। उसके दो साथी भी घायल हुए हैं। उनमें आजाद और विश्वंभर दयाल शामिल हैं। अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के ज्वांइट आपरेशन के दौरान यह एनकाउंटर हुआ।

अयोध्या। यूपी पुलिस की महिला सिपाही पर हमला करने का आरोपी अनीश शुक्रवार की सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। उसके दो साथी भी घायल हुए हैं। उनमें आजाद और विश्वंभर दयाल शामिल हैं। अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के ज्वांइट आपरेशन के दौरान यह एनकाउंटर हुआ। छतरिवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ में एक एसओ और दो सिपाहियों के भी घायल होने की सूचना आ रही है। 

सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में मिली थी ले​डी कांस्टेबल की खून से लथपथ लाश

आपको बता दें कि सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में सीट के नीचे बीते 30 अगस्त को खून से लथपथ महिला हेड कॉन्स्टेबल मिली थी। लेडी कांस्टेबल को इलाज के लिए लखनऊ लाया गया था। लेडी कांस्टेबल के सिर, चेहर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और आरोपियों को अरेस्ट करने के आदेश दिए थे। लेडी कांस्टेबल को जब होश आया, तब उसने बताया कि उस पर दो लोगों ने अटैक किया था। हालांकि अभी लेडी कांस्टेबल का इलाज चल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही थी पहचान

वैसे इस वारदात के प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गय था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सरकार ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। ये बदमाश ट्रेन में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। महिला सिपाही के साथ ये हैवानियत अयोध्या और मनकापुर रेलवे स्टेशन के बीच में हुई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही थी। आसपास के गांवों और कस्बों में भी स्थानीय लोगों को फोटो दिखाकर उनकी पहचान के बारे में जानकारी की गई। ऐसे 20 संदिग्धों के तस्वीरें भी कई व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर की गई थीं।

ये भी पढें-IIT से पढ़े MP के तथागत बरोड़ बन गए किसान, ऑर्गेनिक खेती शुरू की, दूसरों के लिए बने रोल मॉडल...

click me!