mynation_hindi

UP News: सगाई, 7 दिन बाद शादी...खेत में लहूलुहान मिली युवती, भयावह थी प्रेमी से आखिरी मुलाकात

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 13, 2024, 02:47 PM IST
UP News: सगाई, 7 दिन बाद शादी...खेत में लहूलुहान मिली युवती, भयावह थी प्रेमी से आखिरी मुलाकात

सार

उन्नाव जनपद में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के हाथ का पंजा खुरपी से काट डाला। घटना के पीछे प्रेमिका ने जो वजह बताई उसे सुनकर घर परिवार और यहां तक की डॉक्टर भी शॉक्ड रह गए। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जनपद में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के हाथ का पंजा खुरपी से काट डाला। घटना के पीछे प्रेमिका ने जो वजह बताई उसे सुनकर घर परिवार और यहां तक की डॉक्टर भी शॉक्ड रह गए। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि खून अधिक बह जाने की वजह से उसकी हालत गंभीर है। पुलिस प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

19 मार्च को आनी है लड़की की बारात
उन्नाव जनपद के गंज मुरादाबाद के बेटा मुजावर थाना अंतर्गत गोरिया कला गांव की रहने वाली 21 साल की एक लड़की की शादी 19 मार्च को तय है। लड़की की सगाई हो चुकी है। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं। घर में भी व्यस्तता है। पुलिस के अनुसार लड़की का रिंकू नाम के एक लड़के से अफेयर चल रहा है।

प्रेमी ने रात में बुलाया था मिलने के लिए खेत में
लड़की ने अपने प्रेमी से शादी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था। इधर उसके प्रेमी रिंकू को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसकी प्रेमिका किसी और से शादी कर रही है अपने मंगलवार की रात में लड़की को मिलने के लिए खेत में बुलाया।

 

प्रेमी ने खुर्पी से काट दिया लड़की के हाथ का पंजा
युवती अपने प्रेमी रिंकू से मिलने के लिए खेत में गई वहां रिंकू ने जब प्रेमिका की अंगुली में सगाई की अंगूठी देखी तो वहां पर खो बैठा और उससे झगड़ा करने लगा झगड़े के दौरान ही देश में आए रिंकू ने घास छीलने वाले औजार खुर्पी उठाई और युवती के बाएं हाथ की कलाई का पूरा पंजा एक ही बार में काटकर अलग कर दिया। युवती ने बाएं हाथ की ही उंगली में सगाई की अंगूठी पहनी थी।

दर्द से तड़पते तड़पते बेहोश हो गई युवती
प्रेमी के हमले से लहूलुहान युवती की दर्द से छटपटा उठी और वही तड़पते हुए बेहोश हो गई काफी देर बाद उधर गए। गांव के लोगों ने जब उसे बेहोश देखा तो घरवालों को सूचना दी। घरवाले पहुंचे तो देखा कि खून से से सनी युवती बेहोश पड़ी है। बगल में उसके बाएं हाथ का पंजा कटा पड़ा है। इससे परिवार में कोहराम मच गया। युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

हाथ में सगाई की अंगूठी देख प्रेमी हो गया था आग बबूला
सीओ बांगरमऊ ने बताया कि युवती का इलाज चल रहा है उसका प्रेमी स्वजातीय है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।होश में आने के बाद लड़की ने पुलिस को बयान दिया कि उसने रिंकू को शादी से मना कर दिया था। कुछ समय पहले उसकी किसी और के साथ मंगनी हो गई थी। 19 मार्च को शादी थी। आखिरी बार रिंकू ने मिलने के लिए बुलाया था। इसीलिए वह गई थी। वहां पर रिंकू ने उसके बाएं हाथ की अंगुली में सगाई की अंगूठी देखी तो आपा खो बैठा और खुर्पी से उसके हाथ का पंजा काट डाला। हमले के बाद रिंकू वहां से भाग गया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। लड़की के घरवालों ने रिंकू के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें.....
Bihar News: दुल्हन से पहले ससुराल पहुंची 5 बारातियों की अर्थियां, Shocking है वजह

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश