मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर अंतर्गत रामपुर हरि में बारातियों से भरी बुलेरो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें 5 बारातियों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। घायलों को एसकेएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

मृतकों में बुलेरो चालक भी शामिल, 6 घायल
मुजफ्फरपुर पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान विपिन महतो (50), बोलेरो चालक सोहन महतो (41), इंद्रजीत ढांगर (42), प्रद्युम्न ढांगर (30) और कारी ढांगर (32) निवासी बैलगढ़, रन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी के रूप में की गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनके अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

सुबह बारातियों को लेकर लौट रहा था बुलेरो चालक
पुलिस ने बताया कि बैलगढ़ निवासी सुरेश धनगर के बेटे की शादी थी। मोतिहारी जनपद के चकिया मेहसी बारात गई थी। 95 लोग 6 गाड़ियों से बारात गए थे। शादी के बाद बुधवार को बारात वापस लौट रही थी। रामपुर हरि के पास बोलेरों चालक सोहन ढांगर को नींद आ गई। जिससे अनियंत्रित हुई बोलेरो सामने से आ रहे हैं ट्रक में भीड़ गई बोलेरो में ड्राइवर समेत 11 लोग बैठे थे। घायलों में दो बच्चे भी शामिल है।

NH 77 पर ट्रक से हुई बुलेरो की जोरदार भिड़ंत
पुलिस के अनुसार या हादसा मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी हाईवे नंबर 77 पर मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर हरि में हुआ। ट्रक और बारातियों से भरी बोलेरी की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे से उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग चौंक पड़े। लोगों ने पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें.....
'डैड', ड्रग्स और मौत: Bengaluru में बंगाल की लड़की का सड़ा हुआ निर्वस्त्र शव मिला, क्या है माजरा?

 

'