जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने किया दूसरा हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद और 7 घायल

By Harish Tiwari  |  First Published May 4, 2020, 9:35 PM IST

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की खोजबीन जारी है। सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों का सफाया किया जाएगा।

श्रीनगर। महज 48 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दूसरे हमले को अंजाम दिया है। आतंकियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि सात जवान घायल हो गए हैं। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। एक दिन ही पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो बहादुर अफसर और तीन सैनिकों को खो दिया है।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की खोजबीन जारी है। सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों का सफाया किया जाएगा। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेज गए हैं और जल्द ही आतंकियों को खत्म कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र में स्थानीय लोगों को आतंकियों द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर समेत समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। सुरक्षा बलों ने इस हमले में दो आतंकवादी को भी मार गिराया था। सुरक्षा बलों के मुताबिक आतंकियों ने स्थानीय लोगों को बंधक बना लिया था और इसकी आड़ में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया और भारी गोलीबारी कर दी।

इसकी जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलों ने फायरिंग की। लेकिन कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर समेत बंधकों को छुड़ाने के दौरान आंतकियों से घिर गए। इस दौरान आतंकियों ने गोलाबारी कर दी, जिसमें भारतीय सेना के अफसर और जवान शरीद हो गए। इस आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक अफसर भी शहीद हो गया।
 

click me!