इस बैठक के लिए प्रयागराज मेला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर चुका है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच योगी सरकार के सभी मंत्री पहली बार कुंभ के पर्व के दौरान कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक करेंगे।
प्रयागराज--उत्तरप्रदेश की योगी सरकार आज प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में कैबिनेट बैठक करेगी। यह पहला मौका है, जब राजधानी लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा 25 कैबिनेट, 9 स्वतंत्र प्रभार व 22 राज्यमंत्री शामिल होंगे।
सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में आठ प्रस्ताव पेश होंगे। माना जा रहा है कि योगी सरकार अहम फैसलों से इस बैठक को यादगार बनाने की हर संभव कोशिश करेगी।
इस बैठक के लिए प्रयागराज मेला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर चुका है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच योगी सरकार के सभी मंत्री पहली बार कुंभ के पर्व के दौरान कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक करेंगे।
इस बैठक का एजेंडा क्या होगा और किन विषयों पर चर्चा होगी, इस बारे में अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पेश किया जाएगा।
जिन प्रस्तावों पर जिन प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना हैं उनमें- कृषि उत्पादन मंडी नियमावली का संशोधन, सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी को टैक्स फ्री किया जाना, अयोध्या में राम मूर्ति लगाया जाना, राम मूर्ति के संबंध में जमीन का आवंटन,आम बजट के संबंध में शामिल है।
प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल सुबह कुंभ मेला क्षेत्र पहुंचेगा। सबसे पहले मुख्यमंत्री अपने सभी मंत्रियों के साथ हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन करेंगे। इसके बाद 11 बजे इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ट्रिपलआइसी) में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बैठक के बाद योगी और उनके सभी मंत्री संगम में स्नान करेंगे। योगी और उनके मंत्री अखाड़ा परिषद के सभी प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगे।
प्रयागराज कुंभ में आए साधु-महंतों ने भी योगी द्वारा कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और निर्माणी अनी अखाड़े के प्रमुख महंत धर्मदास ने भी इस कैबिनेट बैठक पर खुशी जाहिर की है।