उज्जैन में शादी से लौट रही वैन को कार ने मारी टक्कर, एक्सीडेंट में 12 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jan 29, 2019, 9:21 AM IST
Highlights

हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ। मरने वालों में उज्जैन के महेश नगर, नगरकोट और तिलकेश्वर के रहवासी हैं और उनके रिश्तेदार थे। ये सभी नागदा के बिरलाग्राम में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। 

उज्जैन--मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब एक वैन से लोग शादी से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि एक फुल स्पीड से आती हुई कार ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी क‍ि वैन 50 फीट दूर जाकर रुकी। इस हादसे में 3 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई है।

हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ। मरने वालों में उज्जैन के महेश नगर, नगरकोट और तिलकेश्वर के रहवासी हैं और उनके रिश्तेदार थे। ये सभी नागदा के बिरलाग्राम में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। 

 

Madhya Pradesh: 11 people killed, 2 seriously injured in head-on collission between two cars near Ramgarh village in Ujjain district, late last night pic.twitter.com/WVLup4aec5

— ANI (@ANI)

वैन के पीछे चल रही बस में बैठे एक यात्री ने बताया क‍ि टर्न पर उज्जैन की ओर से तेज गति से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी। वैन घ‍िसटती हुई करीब 50 फीट दूर जाकर रुकी। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रात 1 बजे घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में अर्जुन कायत नाम के एक भाजपा नेता है। वहीं कार में बैठे लोग समय पर एयरबैग खुलने से बच गए।

हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है। केबल ऑपरेटर अर्जुन कायत, उनकी पत्नी राजूबाई, बेटा शुभम और दो बेटियां- रवीना व बुलबुल हादसे का शिकार हो गईं।
 

click me!