यूपी के गाजीपुर के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाला माफिया डान मुख्तार अंसारी पहले अचूक निशानेबाज के रूप में पहचाना जाता था। मामूली ठेकेदारी से अपने कॅरियर की शुरूआत की। मोटरसाइकिल से मुहम्मदाबाद और गाजीपुर के बीच में काम देखना शुरू किया।
लखनऊ। यूपी के गाजीपुर के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाला माफिया डान मुख्तार अंसारी पहले अचूक निशानेबाज के रूप में पहचाना जाता था। मामूली ठेकेदारी से अपने कॅरियर की शुरूआत की। मोटरसाइकिल से मुहम्मदाबाद और गाजीपुर के बीच में काम देखना शुरू किया। मुख्तार के खिलाफ साल 1988 में पहली बार मर्डर का केस दर्ज हुआ। पुलिस डायरी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के पास कई तरह की विदेशी राइफलें और कीमती असलहे मौजूद थे।
प्वाइंट में जाने कैसे बढ़ा माफिया मुख्तार अंसारी का ग्राफ
कौन था माफिया मुख्तार अंसारी?
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 में जन्मे माफिया मुख्तार अंसारी का परिवार एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार है। मुख्तार के दादा डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे। कांग्रेस के साल 1926-27 में अध्यक्ष भी रहें। उनके नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान ने 1947 की लड़ाई में शहादत दी थी। उसके लिए उन्हें महावीर चक्र दिया गया था। मुख्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी भी साफ छवि के नेता थे और गाजीपुर की राजनीति में सक्रिय रहे।