Mukhtar Ansari News: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बांदा जेल में देर शाम तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था।
Mukhtar Ansari News: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बांदा जेल में देर शाम तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि शाम 8:25 बजे 63 वर्षीय सिद्धदोष बंदी मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बॉंदा ले जाया गया। उन्हें उल्टी की शिकायत थी और बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। 9 डॉक्टर्स की टीम उनका परीक्षण कर रही थी। पर काफी प्रयासों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।
दो दिन पहले भी ले जाया गया था अस्पताल
जानकारी के अनुसार, उन्हें 2 दिन पहले अस्पताल ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट में गैस बनने और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत थी। गुरूवार देर शाम बांदा जेल में तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पहले आईसीयू में एडमिट कराया गया और फिर सीसीयू में भर्ती भर्ती कराया गया।
अस्पताल में एडमिट करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चुस्त
माफिया मुख्तार अंसारी के बांदा मेडिकल कॉलेज में एडमिट होने के बाद सुरक्षा के इंतजाम सख्त किए जाने लगे। परिसर के आसपास सुरक्षा बलों की काफी तादाद में तैनाती की गई। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुख्तार की मौत शाम 8:25 बजे हो गई थी। पर मौत की आधिकारिक पुष्टि के पहले सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई। बताया जा रहा है कि डेड बॉडी के पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।
परिवार के सामने वीडियोग्राफी के बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि रात करीबन 2:30 बजे माफिया मुख्तार अंसारी का परिवार अस्पताल पहुंचेगा। डेड बॉडी के पोस्टमार्टम से पहले परिवार के सामने वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उसके बाद शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा। रास्ते का रूट प्लान भी तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर समेत कई जिलों में यूपी पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है।