मथुरा जिले में 03 मार्च की रात में एक तलाकशुदा महिला की 3 दिन पुरानी लाश उसकी सहेली के घर में बंद मिली। लाश की स्थिति देखने से ही हत्या की आशंका लग रही थी। शक के बिना पर पुलिस ने सहेली को हिरासत में लेकर कर्रा किया तो उसने पूरी घटना बताई। उसने पुलिस को जो भी बताया, उसे सुनकर सब हैरान रह गए।
मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में 03 मार्च की रात में एक तलाकशुदा महिला की 3 दिन पुरानी लाश उसकी सहेली के घर में बंद मिली। लाश की स्थिति देखने से ही हत्या की आशंका लग रही थी। शक के बिना पर पुलिस ने सहेली को हिरासत में लेकर कर्रा किया तो उसने पूरी घटना बताई। उसने पुलिस को जो भी बताया, उसे सुनकर सब हैरान रह गए। सहेली ने बताया कि उसने महिला ने 29 फरवरी को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। सहेली को लगा कि कहीं वह फंस न जाए, इसलिए उसकी लाश को इतने दिन तक छिपा कर रखी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पति से तलाक लेने के बाद सहेली के साथ रहने लगी थी गंगा
मथुरा जनपद के फरह थानांतर्गत महुअन गांव की रहने वाली गंगा देवी (26) पुत्री मुंशी मूलत: छड़गांव, रिफाइनरी की निवासिनी थी। उसकी शादी चौमुंहा गांव के एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन हो गई। जिसके बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी थी। उन दोनों का तलाक भी हो गया था। कुछ दिन बाद गंगा अपनी सहेली हेमा निवासी महुअन के साथ आकर रहने लगी।
तीसरे दिन घर में बार बार इत्र का स्प्रे कर रही थी हेमा, शंका होने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाया
हेमा ने बताया कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके दो बेटियां व एक बेटा है। 3 मार्च की बात है, हेमा अपने घर में अंदर जाने से कतरा रही थी। घर के बाहरी हिस्से में वह बार बार इत्र का स्प्रे कर रही थी। उसकी हरकत देख पड़ोसियों को शंका हुई। पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि दो कमरों के मकान में एक कमरे में ताला लगा है।
कमरे का ताला खोलने से मना किया तो पुलिस ने तोड़ दिया दरवाजा
मौके पर मौजूद हेमा से पुलिस ने ताला खोलने को कहा तो वह आना कानी करने लगी। उसकी हरकत संदिग्ध लग रही थी। पुलिस वालों ने उसे डांटा फिर भी उसने चाभी नहीं दी। पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ दिया। अंदर जब पुलिस दाखिल हुई तो भीषण दुर्गंध से एक बार बाहर आ गई। दोबारा अंदर जाकर देखा तो दंग रह गई। अंदर महिला की लाश थी। जिसकी पहचान हेमा ने ही अपनी सहेली गंगा के रूप मे की। आस पास के लोगों से पूछताछ में बलदेव नाम के एक युवक का नाम भी सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश में है।
पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसकी सहेली हेमा पुलिस हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओ पर जांच की जा रही है। एक युवक का नाम भी सामने आ रहा है।