UP triple talaq news: बुलेट के लिए पहले पत्नी की आंख फोड़ी, फिर बोल दिया तलाक, तलाक, तलाक...

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 4, 2024, 10:33 AM IST

दहेज में बुलेट मोटरसाईकिल न मिलने से खफा ससुराल वालों ने विवाहिता को न केवल पीटा बल्कि उसकी एक आंख भी फोड़ दी। इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उससे तीन बार तलाक बोल दिया गया। बंधक बनाकर तलाक के दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर भी करा लिए।

आगरा। यूपी के आगरा में दहेज उत्पीड़न का एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। दहेज में बुलेट मोटरसाईकिल न मिलने से खफा ससुराल वालों ने विवाहिता को न केवल पीटा बल्कि उसकी एक आंख भी फोड़ दी। इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उससे तीन बार तलाक बोल दिया गया। बंधक बनाकर तलाक के दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर भी करा लिए। परेशान लड़की ने पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ससुराल में साल भर भी रहना हो गया था मुश्किल
आगरा जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत रुनकता निवासी मुस्कान का निकाह 21 जुलाई 2021 को हरियाणा के इदांता थानातंर्गत बिसरू गांव निवासी सलमान के साथ बड़े धूमधाम से हुआ था। पीड़िता के अनुसार उसके मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। ससुराल पहुंचने के बाद उसके शौहर ने बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड शुरू कर दी। उसने अपने घरवालों से बताया तो घरवालों ने बुलेट मोटरसाइकिल देने में असमर्थता जताई। पीड़िता ने यह बात अपने शौहर को बताई। बस तभी से उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। उसके साथ मारपीट की जाने लगी। शौहर के साथ ससुराल के अन्य लोग भी उसके साथ हाथापाई करने लगे।

9 दिन तक रखा बंधक बनाकर, फिर घर से भगाया
पीड़िता के अनुसार मारपीट के दौरान ही उसकी आंख में चोट लग गई। जिससे उसकी रोशनी भी चली गई। कहने पर भी इलाज ठीक से नहीं कराया। जब पीड़िता को घर में 9 दिन तक बंधक बनाकर रखा। जब उसकी हालत खराब हो गई तो उसके साथ मारपीट करके सादे कागज में हस्ताक्षर करा लिया। पति ने तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। 

एमआरआई रिपोर्ट से हुई आंख की रोशनी जाने की पुष्टि
अक्तूबर 2022 में मायके वाले उसे बुलाकर घर लाए। उसका इलाज कराया। इस दौरान उसका एसएन हास्पिटल में एमआरआई कराई गई। जिसके बाद डाक्टरों ने बताया कि चोट लगने के कारण मुस्कान की आंख की रोशनी चली गई है। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें....

IT Raid: आखिर कौन सा कदम बना बंशीधर तंबाकू लिमिटेड के गले की फांस? आईटी के निशाने पर एक और कंपनी

click me!