Meerut News:मेरठ में टायर फैक्ट्री का बॉयलर फटा, दो कर्मचारियों की मौत, तीन झुलसे

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Feb 27, 2024, 11:43 AM IST

मेरठ जिले के मवाना इलाके में फिटकरी गांव के समीप एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है। नाराज लोगो ने शव उठाने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे। सभी फैक्टरी मालिक को बुलाने की मांग कर रहे हैं। फैक्टरी मालिकों ने मोबाइल बंद किए हुए हैं।

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के मवाना इलाके में फिटकरी गांव के समीप एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना से हड़कंप मचा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मवाना थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव में टायर गलने वाली फैक्ट्री लगी है। मंगलवार सुबह फैक्टरी का बॉयलर फट गया। जिसके चपेट में आने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी लोग एक से डेढ़ घंटे तक फैक्ट्री के अंदर ही पड़े रहे। घंटो बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। 


 

हादसे के बाद घंटों फैक्ट्री में पड़े रहे झुलसे कर्मचारी, नहीं पहुंचे एंबुलेंस, पुलिस
जानकारी के अनुसार फिटकरी गांव के रास्ते पर मेरठ निवासी अमित ठाकुर व दीपक जैन ने टायर गलने वाली फैक्टरी है। यहां टायर को गलाकर तेल, राख, तार अलग किए जाते हैं। मंगलवार सुबह यहां लोग काम कर थे। सुबह करीब 6:00 बजे  फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। जिसकी चपेट में आने से शंकर जाटव (28) पुत्र विजयपाल जाटव, प्रवीण जाटव (33) पुत्र चतरू जाटव निवासी किशोरीपुर, इंचौली की मौत हो गई। इन्ही के साथी दिनेश, शैंकी और उसके पिता सोहनपाल झुलस गए। फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि एक से डेढ़ घंटे तक एंबुलेस, पुलिस को कॉल करते रहे लेकिन कोई मदद को नहीं आया। करीब 7:00 बजे एंबुलेस आई। उसके बाद घायलों को गंगानगर के एक अस्पताल में ले जाया गया।


 

नाराज कर्मचारियों ने शव उठाने से पुलिस को रोका, फैक्ट्री  मालिक को बुलाने की मांग
नाराज लोगो ने शव उठाने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे। सभी फैक्टरी मालिक को बुलाने की मांग कर रहे हैं। फैक्टरी मालिकों ने मोबाइल बंद किए हुए हैं। पता चलने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी, एसपी देहात, एसडीएम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। हजारों की संख्या में ग्रामीण फैक्टरी में पहुंच गए।

ये भी पढ़ें...
BIHAR NEWS: महिला थानेदार को छह महीने में ही एसपी ने किया सस्पेंड, वजह बनी पति की ये हरकत  

click me!