UP NEWS: ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल को पिस्टल सटा कर उठा ले गए पुलिस वाले, वजह सुन अधिकारी भी रह गए अवाक

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 1, 2024, 11:14 AM IST

मुरादाबाद के मैनाठेर थाने में तैनात एक सिपाही का कहना है कि चोर ने उसके कमरे से चार लाख रूपए नकद और तीन मोबाइल उड़ा दिए हैं। इससे भी हैरानी की बात यह है कि चोरी का आरोप वहीं तैनात दूसरे सिपाही पर लगा है। जिस सिपाही पर चोरी का आरोप लगा है।

मुरादाबाद। यूपी मुरादाबाद जनपद में एक चौकाने ली घटना सामने आई है। यहां के मैनाठेर थाने में तैनात एक सिपाही के ही कमरे में चोरी हो गई। सिपाही का कहना है कि चोर ने उसके कमरे से चार लाख रूपए नकद और तीन मोबाइल उड़ा दिए हैं। इससे भी हैरानी की बात यह है कि चोरी का आरोप वहीं तैनात दूसरे सिपाही पर लगा है। जिस सिपाही पर चोरी का आरोप लगा है, उसने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर मैनाठेर थाने के पुलिस कर्मियों पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। जिससे पूरे जिले में खलबली मच गई है।

सिपाही को पुलिस लाइन से जबरन कार में लाद ले गए
मैनाठेर थाने में तैनात सिपाही रवीश कुमार के मुताबिक उसकी पोस्टिंग मैनाठेर थाने में है। 24 फरवरी को उसकी सीआर ड्यूटी पुलिस लाइन में लगी थी। रात में नौ बजे मैनाठेर थाने के एक सिपाही का फोन आया और उसने कहा कि इंस्पेक्टर साहब उसे बुला रहे है। रवीश कुमार ने कहा कि अभी वह ड्यूटी पर है, इसलिए नहीं आ सकता। सिपाही रवीश के अनुसार उसके कुछ देर बाद ही फोन करने वाला सिपाही एक कार से दो तीन अन्य लोगों के साथ पुलिस लाइन पहुंच गया।

सिपाही ने डीआईजी को पत्र सौंप कर लगाई न्याय की गुहार
आरोप है कि सिपाही ने अपने साथियों के साथ रवीश कुमार को थाने चलने के लिए कहा। जब रवीश ने मना किया तो उक्त सिपाही ने उसकी कानपटी पर पिस्टल सटा दी और जबरन कार में बैठाकर थाने ले गया। जहां इंस्पेक्टर के सामने उसे पेश किया गया। इंस्पेक्टर ने चोरी के बारे में बताते हुए चोरी के चार लाख रूपए और मोबाइल वापस करने को कहा।

वर्दी में लाॅकअप में डाले जाने से डिप्रेशन में सिपाही
रवीश के अनुसार जब उसने चोरी की घटना से इनकार कर दिया तो उसे वर्दी पहने हुए ही लाॅकअप में डाल दिया गया। उसके साथ अभद्रता की गई। बाद में उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया। साथ ही जेल भेजने की धमकी दी गई। सिपाही का आरोप है कि पुलिस वालों के दुव्र्यवहार से वह और उसका परिवार गहरे सदमे में हैं। वह डिप्रेशन में चला गया है। उसे लगाातर धमकियां मिल रहीं हैं। डीआईजी मुनिराज को दिए शिकायती पत्र में सिपाही रवीश कुमार ने कहा है कि अगर उसे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार थाने के पुलिस कर्मी होंगे। 

डीआईजी ने कहा तीन दिन में आ जाएगी रिपोर्ट
इस संबंध में इंस्पेटक्र मैनाठेर सत्येंद्र सिंह का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। सारे आरोप बेबुनायद हैं। अधिकारियों को सच्चाई के बारे में अवगत करा दिया गया है।डीआईजी मुनिराज का कहना है कि प्रकरण की जांच एसपी देहात को सौंपी गई है। तीन दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें.....
Haryana News: जींद में अगवा किशोरी के साथ 20 दिन तक गैंगरेप, आरोपियों के नाम सुन दंग रह गई पुलिस

click me!